Jharkhand News: तमिलनाडु से घर लौट रहा मजदूर ओडिशा के खुरदा स्टेशन से लापता, परिजन परेशान
Jharkhand News: झारखंड से मजदूरों का पलायन थम नहीं रहा है. बाहर काम की तलाश में गए कई मजदूरों की जान जा चुकी है और कई लापता हो गए हैं. इसके बाद भी पलायन का सिलसिला थमने के नाम नहीं ले रहा है. पूर्वी सिंहभूम जिले का एक मजदूर तमिलनाडु से घर लौटने के दौरान लापता हो गया.
By Guru Swarup Mishra | October 16, 2024 9:37 PM
Jharkhand News: गालूडीह (पूर्वी सिंहभूम), परवेज-झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले के गालूडीह थाना क्षेत्र के छोटा उलदा गांव का युवक कैलाश महतो बीते 12 अक्टूबर से लापता है. उसके परिजन काफी परेशान हैं. परिजनों ने गालूडीह थाने में गुमशुदगी का आवेदन दिया है. वह तमिलनाडु काम की तलाश में गया था. साथी मजदूरों के साथ घर लौटने के दौरान वह लापता हो गया. उसका कोई सुराग नहीं मिल पा रहा है.
ओडिशा के खुरदा स्टेशन पर खाने उतरा था
परिजनों ने बताया कि कुछ दिन पहले कैलाश तमिलनाडु के हुसूर में मजदूरी करने गया था. वहां मानसिक स्थिति ठीक नहीं रहने के कारण साथियों के साथ घर लौट रहा था. इसी बीच ओडिशा के खुरदा स्टेशन पर खाने के लिए उतरा था और वहां से लापता हो गया. साथी युवकों ने काफी खोजबीन की, लेकिन कैलाश महतो नहीं मिला. युवक की पत्नी परी महतो, बेटी प्राची महतो और परिजन परेशान हैं.
थम नहीं रहा पलायन
झारखंड के घाटशिला, गालूडीह, धालभूमगढ़, डुमरिया, गुड़ाबांदा आदि प्रखंडों से मजदूर रोजगार के लिए बाहर के प्रदेशों में जाते हैं. अब तक बाहर के प्रदेशों में कई मजदूरों की जान जा चुकी है. कई लापता हो चुके हैं. इसके बावजूद मजदूरी के लिए पलायन थम नहीं रहा है. अधिकतर मजदूरों को बिचौलिए प्रलोभन देकर ले जाते हैं.
यहां पूर्वी सिंहभूम न्यूज़ (East Singhbhum News) , पूर्वी सिंहभूम हिंदी समाचार (East Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पूर्वी सिंहभूम समाचार (Latest East Singhbhum Samachar), पूर्वी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (East Singhbhum Politics News), पूर्वी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (East Singhbhum Education News), पूर्वी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (East Singhbhum Weather News) और पूर्वी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .