East Singhbhum News : मुसाबनी में सिलिकोसिस से एक और मजदूर की मौत हुई

मुसाबनी में सिलिकोसिस से एक और मजदूर की मौत हुई

By ATUL PATHAK | May 20, 2025 11:16 PM
feature

डुमरिया. मुसाबनी प्रखंड के पारुलिआ टोला बनगोड़ा निवासी 44 वर्षीय लेबिया बानरा की मंगलवार को मौत हो गयी. वह सिलिकोसिस बीमारी से पीड़ित था. इसकी जानकारी ओशाज इंडिया के महासचिव समित कुमार कर ने दी. उन्होंने बताया कि लेबिया बानरा को एक पुत्र और एक पुत्री है. सिलिकोसिस पीड़ित होने के बाद घर की माली हालत काफी खराब हो गयी है. उनकी पत्नी प्रवासी मजदूर के रूप में रोजगार के लिए आंध्र प्रदेश गयी है. लोबिया बानरा ने मुसाबनी सफेद पत्थर क्रशर में तीन वर्ष तक काम किया था. इस दौरान एक दुर्घटना में लोबिया की एक आंख में चोट लग गयी. इसके बावजूद कंपनी के मालिक ने कोई मुआवजा नहीं दिया. यहां मुसाबनी, डुमरिया व गुड़ाबांदा के लगभग 1200 मजदूरों ने काम किया था. इनमें अब तक 140 मजदूरों की सिलिकोसिस से मौत हो गयी है. 600 से अधिक मजदूर सिलिकोसिस से पीड़ित हैं. अबतक मुसाबनी के 37, डुमरिया के 1 व धालभूमगढ़ के मज़दूरों के आश्रितों को मुआवजा मिला है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्वी सिंहभूम न्यूज़ (East Singhbhum News) , पूर्वी सिंहभूम हिंदी समाचार (East Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पूर्वी सिंहभूम समाचार (Latest East Singhbhum Samachar), पूर्वी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (East Singhbhum Politics News), पूर्वी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (East Singhbhum Education News), पूर्वी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (East Singhbhum Weather News) और पूर्वी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version