मुसाबनी. एचसीएल की केंदाडीह माइंस में वेतन भुगतान की मांग को लेकर मंगलवार सुबह की पाली में ठेका मजदूरों ने खदान से पानी निकासी कार्य का बहिष्कार किया. इसके फलस्वरूप सुबह की पाली में केंदाडीह माइंस से पानी निकासी कार्य प्रभावित हो गया. मजदूर माइंस गेट के समक्ष धरना देकर जल्द वेतन भुगतान करने की मांग कर रहे थे. दोपहर को केंदाडीह माइंस गेट के सामने धरने पर बैठे मजदूरों के साथ एचसीएल प्रबंधन की वार्ता हुई. करीब एक घंटे चली वार्ता में प्रबंधन की ओर से अप्रैल 2025 का वेतन भुगतान 16 मई तक करने का लिखित आश्वासन दिया गया. इसके बाद मजदूरों का आंदोलन समाप्त हुआ और दोपहर की पाली से केंदाडीह माइंस में पानी निकासी का कार्य शुरू हुआ. वार्ता में एचसीएल प्रबंधन की ओर से डीजीएम दीपक कुमार श्रीवास्तव, एचआर अर्जुन लोहारा वरीय प्रबंधक सत्येंद्र कुमार मजदूरों की ओर से झारखंड खान मजदूर यूनियन केंदाडीह के अध्यक्ष जितेन सोरेन, शिवचरण सोरेन, मितेश हांसदा, दिलीप दास, विप्लव नारायण देव, दिलीप रजक आदि उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें