मुसाबनी. एचसीएल/आइसीसी के मऊभंडार स्थित जनरल ऑफिस में सुरदा फेस टू के मजदूरों के मुद्दे पर सोहदा ग्रामसभा की बैठक हुई. मौके पर आइसीसी के इकाई प्रमुख सह कार्यपालक निदेशक श्याम सुंदर सेठी, डीजीएम व एचसीएल प्रबंधन के पदाधिकारी मौजूद रहे. वहीं, सोहदा ग्राम प्रधान दिलीप हेंब्रम, आदिम जनजाति जिला कल्याण समिति की जिलाध्यक्ष रानी सबरीन के नेतृत्व में मजदूरों ने भाग लिया. मजदूरों के समायोजन के मुद्दे पर वार्ता सफल रही. प्रबंधन ने सुरदा फेस टू के मजदूरों के समायोजन पर सहमत हुआ. दो मई, 2025 तक ग्रामसभा को सभी मजदूरों की सूची उपलब्ध कराने को कहा गया. इसके बाद जल्द मजदूरों को चिकित्सा जांच के लिए भेजा जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें