गालूडीह. घाटशिला प्रखंड की महुलिया पंचायत स्थित धातकीडीह टोला में सुवर्णरेखा नदी किनारे रविवार शाम को आग की चपेट में आने से गालूडीह आदिवासी बस्ती निवासी किसान मजहर हुसैन की आम बागवामी में आग लग गयी. इससे 15 पौधे झुलस कर बर्बाद हो गये. आम के फल भी झुलसकर बर्बाद हो गये. किसान मजहर हुसैन ने बताया कि मनरेगा योजना से 1.33 एकड़ जमीन में 250 पौधे लगाये थे. इस वर्ष अच्छे खासे आम के फल भी लगे थे. उन्होंने बताया कि पहले घनी झाड़ियों से आग की लपटों को उठते देखा. फिर आग बुझाने दौड़े. हवा तेज रहने के कारण विकराल रूप ले लिया और देखते ही देखते आग ने आम बागान को कब्जे में ले लिया. इसमें आम के 15 पौधे बुरी तरह से झुलस कर बर्बाद हो गये. कड़ी मेहनत से आम के पौधे तैयार किये थे. इस बार आम के फल देखकर आस जगी थी कि मेहनत साकार होगा, पर अगलगी ने सारी मेहनत पर पानी फेर दिया. उनका आरोप है कि धातकीडीह गांव के किसी व्यक्ति ने जान बूझकर आग लगा दी है. इससे पहले भी अज्ञात व्यक्ति द्वारा अरहर खेत में आग लगा दी गयी थी. किसी शरारती तत्व का यह काम है.
संबंधित खबर
और खबरें