पोटका. प्रखंड की मानपुर पंचायत के दाबांकी में ग्रामसभा का आयोजन माधा हांसदा की अध्यक्षता में शनिवार को हुई. इस ग्रामसभा की बैठक में सर्वसम्मति से दाबांकी एक नंबर टोला के लिए प्रधान के रूप में मनोरंजन पुराण का चयन किया गया. मौके पर ग्रामीणों ने बताया कि दाबांकी टोला में प्रधान नहीं होने के कारण ग्रामीणों का कार्य में काफी परेशानी हो रही थी. इसे देखते हुए शनिवार को ग्रामीणों की बैठक में सर्वसम्मति से टोला प्रधान का चयन किया गया है. बैठक में राजकुमार थैयाल, शंकर थैयाल, दिलीप धल, निरोध धीर, प्रभाकर सी, लखिकांत थैयाल आदि उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें