east singhbhum news: महंगाई व सामग्री संकट ने आवास योजना पर लगाया ब्रेक, लाभुकों की चिंता बढ़ी

घाटशिला में ईंट-बालू की किल्लत से आवास निर्माण प्रभावित

By DEVENDRA KUMAR | July 3, 2025 2:17 AM
an image

घाटशिला में ईंट-बालू की किल्लत से आवास निर्माण प्रभावितघाटशिला. क्षेत्र में लगातार बारिश और सुवर्णरेखा नदी में उफान के कारण ईंट और बालू की किल्लत हो गयी है. इससे आवास निर्माण कार्य ठप पड़ने के कगार पर है. घाटशिला प्रखंड क्षेत्र में कई ईंट भट्ठों में उत्पादन ठप है, वहीं नदी से बालू उठाव पर भी रोक लगी है. ऐसे में निर्माण सामग्री के दामों में बेतहाशा वृद्धि हो गयी है, जिससे प्रधानमंत्री आवास, अबुआ आवास और जनमन योजना के लाभुकों के लिए घर बनाना मुश्किल हो गया है. जानकारी के अनुसार, वर्ष 2023-24 और 2024-25 में घाटशिला प्रखंड में अबुआ आवास योजना के तहत कुल 4250 आवास स्वीकृत हैं, जबकि आदिम जनजाति के लिए जनमन योजना के तहत 110 आवास स्वीकृत किए गये हैं. इनमें से कई लाभुकों को पहली और तीसरी किस्त का भुगतान भी हो चुका है. स्थानीय लोगों का कहना है कि जिन लाभुकों ने पहले ही ईंट, बालू, गिट्टी आदि सामग्री खरीद ली थी, वे तो किसी तरह निर्माण कार्य कर पा रहे हैं. लेकिन जिनके पास स्टॉक नहीं है, उन्हें भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीण क्षेत्रों में ईंट की कीमत 12 हजार से 13 हजार रुपये प्रति हजार पहुंच गयी है, जबकि बालू 100 सीएफटी के लिए पांच से साढ़े 6 हजार रुपये तक मिल रही है. गिट्टी की कीमत भी साढ़े 6 से बढ़कर 7 हजार रुपये प्रति सीएफटी हो गयी है. हालांकि, छड़ और सीमेंट के दामों में अभी ज्यादा बदलाव नहीं आया है. बड़ाजुड़ी पंचायत के लाभुक रामकृष्ण सिंह के अनुसार हमने पहले से सामग्री स्टोर कर रखी थी, इसलिए काम चल रहा है. लेकिन अब कीमतें इतनी बढ़ गयी हैं कि आगे काम रोकना पड़ेगा. फूलपाल गांव की एक वृद्ध महिला ने कहा कि बरसात में कीमतें बढ़ गयी हैं, स्टॉक खत्म होने के बाद निर्माण रुक जायेगा. पंचायत सचिव और रोजगार सेवकों के अनुसार, वर्तमान में लाभुक निर्माण कार्य में लगे हुए हैं, लेकिन 10-15 दिनों के भीतर कई लोग काम बंद कर सकते हैं.

आवास योजना के लिए री-वेरिफिकेशन और सर्वे कार्य जारी

घाटशिला प्रखंड की 22 पंचायतों में से 20 पंचायतों में प्रधानमंत्री आवास योजना का री-वेरिफिकेशन और सर्वे कार्य चल रहा है. पूर्वी और पश्चिमी मऊभंडार को छोड़ शेष पंचायतों में रोजगार सेवक सूची के अनुसार सर्वे कर रहे हैं. प्रखंड में लगभग 2400 प्रधानमंत्री आवास योजनाएं चालू हैं. इसके साथ ही अंबेडकर आवास योजना के अंतर्गत वृद्ध, विधवा और विकलांगों के लिए भी सर्वे कार्य जारी है. पात्र लाभुकों से आवेदन लेकर उन्हें योजना का लाभ देने की प्रक्रिया प्रगति पर है.

हाकिम बोले

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्वी सिंहभूम न्यूज़ (East Singhbhum News) , पूर्वी सिंहभूम हिंदी समाचार (East Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पूर्वी सिंहभूम समाचार (Latest East Singhbhum Samachar), पूर्वी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (East Singhbhum Politics News), पूर्वी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (East Singhbhum Education News), पूर्वी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (East Singhbhum Weather News) और पूर्वी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version