घाटशिला. एचसीएल-आइसीसी मऊभंडार कंपनी के मुख्य द्वार पर शुक्रवार को झामुमो और झारखंड श्रमिक संघ के बैनर तले मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया. मजदूरों को महीने भर रोजगार देने एवं पांच साल से बंद पड़े मऊभंडार कारखाना को दोबारा शुरू करने की मांग को लेकर झामुमो नेता सह विधायक प्रतिनिधि जगदीश भकत एवं श्रमिक संघ के अध्यक्ष काजल डॉन के नेतृत्व में शुक्रवार को धरना प्रदर्शन किया गया. मौके पर विधायक प्रतिनिधि जगदीश भकत ने कहा कि प्रबंधन की लापरवाही के कारण 53 माह से एचसीएल-आईसीसी कारखाना में उत्पादन ठप है. इससे हजारों श्रमिकों की रोजी-रोटी प्रभावित हो गयी है. उन्होंने कहा कि प्रबंधन ने जान बूझकर इस कंपनी को बंद करके रखा है. उन्होंने रोष प्रकट करते हुए कहा कि जब तक प्लांट को दोबारा शुरू करने की पहल नहीं की जाती है, तब तक किसी भी हाल में एचसीएल कंपनी से अयस्क बाहर नहीं जाने दिया जायेगा. झारखंड श्रमिक संघ के अध्यक्ष काजल डॉन ने कहा कि एचसीएल/आइसीसी मऊभंडार में कार्यरत अस्थायी मजदूरों को प्रतिमाह मात्र 13 दिन का रोजगार मिल रहा है. इसे बढ़ाकर 26 दिन किया जाये. साथ ही सभी मजदूरों को सेफ्टी बेल्ट उपलब्ध कराया जाये. नॉमिनी मजदूरों को अस्थायी रूप से बहाल किया जाये.
संबंधित खबर
और खबरें

