East Singbhum News : मऊभंडार कारखाना चालू नहीं हुआ, तो अयस्क बाहर नहीं जाने देंगे

आइसीसी प्लांट खोलने की मांग पर झामुमो ने कारखाना गेट पर किया प्रदर्शन

By ANUJ KUMAR | March 22, 2025 12:30 AM
feature

घाटशिला. एचसीएल-आइसीसी मऊभंडार कंपनी के मुख्य द्वार पर शुक्रवार को झामुमो और झारखंड श्रमिक संघ के बैनर तले मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया. मजदूरों को महीने भर रोजगार देने एवं पांच साल से बंद पड़े मऊभंडार कारखाना को दोबारा शुरू करने की मांग को लेकर झामुमो नेता सह विधायक प्रतिनिधि जगदीश भकत एवं श्रमिक संघ के अध्यक्ष काजल डॉन के नेतृत्व में शुक्रवार को धरना प्रदर्शन किया गया. मौके पर विधायक प्रतिनिधि जगदीश भकत ने कहा कि प्रबंधन की लापरवाही के कारण 53 माह से एचसीएल-आईसीसी कारखाना में उत्पादन ठप है. इससे हजारों श्रमिकों की रोजी-रोटी प्रभावित हो गयी है. उन्होंने कहा कि प्रबंधन ने जान बूझकर इस कंपनी को बंद करके रखा है. उन्होंने रोष प्रकट करते हुए कहा कि जब तक प्लांट को दोबारा शुरू करने की पहल नहीं की जाती है, तब तक किसी भी हाल में एचसीएल कंपनी से अयस्क बाहर नहीं जाने दिया जायेगा. झारखंड श्रमिक संघ के अध्यक्ष काजल डॉन ने कहा कि एचसीएल/आइसीसी मऊभंडार में कार्यरत अस्थायी मजदूरों को प्रतिमाह मात्र 13 दिन का रोजगार मिल रहा है. इसे बढ़ाकर 26 दिन किया जाये. साथ ही सभी मजदूरों को सेफ्टी बेल्ट उपलब्ध कराया जाये. नॉमिनी मजदूरों को अस्थायी रूप से बहाल किया जाये.

आइसीसी के पदाधिकारियों ने अयस्क बाहर जाने देने का आग्रह किया, तो हुआ हंगामा

धरना-प्रदर्शन के दौरान मऊभंडार आइसीसी कंपनी के पदाधिकारी कमलेश कुमार, सुमित एक्का और अश्विनी कुमार ने श्रमिक संघ से अयस्क को कंपनी से बाहर जाने देने का आग्रह किया, तब इसपर झामुमो नेता और श्रमिक संगठन के नेताओं ने विरोध जताया. तीखे स्वर में कहा कि जब तक मजदूरों की मांगें पूरी नहीं होती हैं, तबतक अयस्क किसी भी हाल में बाहर नहीं जाने दिया जायेगा. विधायक प्रतिनिधि जगदीश भकत ने कहा कि सुरदा और केंदाडीह माइंस से निकाला जा रहा अयस्क अन्य राज्यों में भेजा जा रहा है, जबकि स्थानीय लोगों को रोजगार नहीं मिल रहा है. इसकी जानकारी मंत्री रामदास सोरेन को दी जायेगी. नेताओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि मैनेजमेंट की ओर से अगर इन मांगों पर जल्द विचार नहीं किया गया, तो झामुमो और श्रमिक संघ उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगा. उन्होंने कहा कि प्रबंधन जल्द से जल्द आइसीसी कारखाना को दोबारा शुरू करने की दिशा में ठोस पहल करे.

कर्मियों की संख्या 2100 से घटकर 700 हुई

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्वी सिंहभूम न्यूज़ (East Singhbhum News) , पूर्वी सिंहभूम हिंदी समाचार (East Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पूर्वी सिंहभूम समाचार (Latest East Singhbhum Samachar), पूर्वी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (East Singhbhum Politics News), पूर्वी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (East Singhbhum Education News), पूर्वी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (East Singhbhum Weather News) और पूर्वी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version