घाटशिला. घाटशिला प्रखंड सांढ़पुरा स्थित जिला परिषद की भूमि पर बने मार्केट कॉम्प्लेक्स जो दस वर्षों से बंद पड़ा था. अब सरकार इसका एक नये रूप में उपयोग में लायेगी. इस संबंध में उप विकास आयुक्त अनिकेत सचान ने बताया कि इस परिसर में मेगा कौशल विकास केंद्र की स्थापना की जायेगी. इससे स्थानीय युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में प्रशिक्षण देकर उन्हें स्वरोजगार और नौकरी के लिए सक्षम बनाया जायेगा. मेगा कौशल विकास केंद्र के लिए शुक्रवार से प्रशिक्षण के सामान पहुंचने लगे हैं. सामानों को परिसर में उतारा गया. इस केंद्र में सिलाई-कढ़ाई समेत अन्य तकनीक एवं व्यावसायिक प्रशिक्षण उपलब्ध कराये जायेंगे.
संबंधित खबर
और खबरें