Chaibasa News : ””डेंगू से हर साल लाखों मौत होती है, लक्षण दिखने पर अस्पताल पहुंचें ”” – सिविल सर्जन

राष्ट्रीय डेंगू नियंत्रण एवं जागरूकता दिवस पर जागरुकता कार्यक्रम

By AKASH | May 16, 2025 11:37 PM
an image

चाईबासा.

राष्ट्रीय डेंगू नियंत्रण एवं जागरूकता दिवस पर शुक्रवार को सदर अस्पताल में सिविल सर्जन की अध्यक्षता में जागरुकता कार्यक्रम हुआ. सिविल सर्जन डॉ सुशांतो कुमार माझी ने कर्मचारियों व आमजनों को डेंगू से बचाव व नियंत्रण की शपथ दिलायी. सिविल सर्जन ने बताया कि जिले में फीवर सर्वे चल रहा है. सभी अस्पताल में डेंगू मरीजों के इलाज की व्यवस्था है. जिले के 18 प्रखंडों में 90 से ज्यादा स्कूलों व समुदाय के बीच जागरुकता अभियान चलाया गया. मानसून में मच्छर से फैलने वाली इस बीमारी से प्रत्येक साल लाखों लोगों की मौत होती है. सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ शिवचरण हांसदा ने बताया कि डेंगू जांच सदर अस्पताल में मुफ्त होती है. जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ मीना कालुंडिया ने कहा कि अचानक तेज बुखार, सर दर्द, पहचान खोना, जोड़ों व मांसपेशियों में दर्द, खसरा जैसे शरीर पर दाने निकलना, मसूढ़ों में खून आना और भूख नहीं लगने जैसे लक्षण डेंगू के हैं. जिला सलाहकार शशि भूषण महतो व पिरामल फाउंडेशन के सुरजीत गोयल ने कहा कि बारिश के मौसम में घर के आस-पास पानी जमा न होने दें. जमे पानी में तेल का छिड़काव करें. पूरे बांह के कपड़े पहनें व मच्छरदानी में सोयें.
संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्वी सिंहभूम न्यूज़ (East Singhbhum News) , पूर्वी सिंहभूम हिंदी समाचार (East Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पूर्वी सिंहभूम समाचार (Latest East Singhbhum Samachar), पूर्वी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (East Singhbhum Politics News), पूर्वी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (East Singhbhum Education News), पूर्वी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (East Singhbhum Weather News) और पूर्वी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version