East Singhbhum News : शरारती तत्वों में तालाब में जहर डाला, पांच क्विंटल मछलियां मरीं
बरसोल के खंडमौदा गांव की घटना, जांच में जुटी पुलिस
By AVINASH JHA | June 15, 2025 12:19 AM
बरसोल. बरसोल थाना क्षेत्र के खंडामौदा गांव के निजी तालाब में शरारती तत्वों ने जहरीला पदार्थ डाल दिया. इससे लाखों की मछलियां मर गयीं. बरसोल पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच में जुटी है. घटना शुक्रवार देर रात की है. मत्स्य पालक मिहिर पाइकिरा और लालू कुमार ने बताया कि सुबह तालाब पर गया, तो देखा कि मछलियांं मरी हुई हैं. इसकी सूचना गांव के लोगों को दी. ग्रामीण भी तालाब पर पहुंचे. मरीं मछलियों को देखकर दंग रह गये. सूचना मिलने पर बरसोल पुलिस ने जांच की. लोगों ने कहा कि यह किसी शरारती तत्व का काम है. तालाब में रात में जहरीला पदार्थ डाल दिया. मत्स्य पालक ने कहा कि तालाब में लगभग 5 क्विंटल मछली तैयार थीं, जो जहर के प्रभाव में आकर मर गयीं. यह घटना पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना है.
सरडीहा स्टेशन पर बैठे अज्ञात व्यक्ति की मौत
घाटशिला में सड़क किनारे मृत मिला सबर, जांच में जुटी पुलिस, अनुमंडल अस्पताल में भर्ती पिता का हाल जानकर घर लौट रहा था
घाटशिला. फूलडुंगरी-बुरुडीह सड़क किनारे शनिवार की दोपहर को एक युवक का शव बरामद हुआ. उसकी पहचान घाटशिला थाना क्षेत्र की कालचीती पंचायत स्थित रामचंद्रपुर सबर बस्ती निवासी बुधु सबर (30) के रूप में हुई. वह अपने पिता लेदा सबर का हाल जाने घाटशिला अनुमंडल अस्पताल आया था. उसके पिता इलाजरत हैं. अस्पताल से साइकिल से अपने गांव लौट रहा था. फूलडुंगरी और बुरुडीह के बीच चेंगजोड़ा पुनर्वास कॉलोनी के समीप सड़क किनारे उसका शव पड़ा मिला. ग्रामीणों ने शव को देखकर सूचना घाटशिला पुलिस को दी. पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से युवक को घाटशिला अनुमंडल अस्पताल लाया, जहां चिकित्सक डॉ शिप्रा ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मामले की जांच कर रही. स्पष्ट नहीं है कि उसकी मौत कैसे हुई. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. परिजनों के सहयोग में राम मुर्मू और कालीराम शर्मा उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां पूर्वी सिंहभूम न्यूज़ (East Singhbhum News) , पूर्वी सिंहभूम हिंदी समाचार (East Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पूर्वी सिंहभूम समाचार (Latest East Singhbhum Samachar), पूर्वी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (East Singhbhum Politics News), पूर्वी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (East Singhbhum Education News), पूर्वी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (East Singhbhum Weather News) और पूर्वी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .