पोटका. पोटका के विधायक संजीव सरदार ने शनिवार को ग्रामीण विकास विभाग के सचिव के श्रीनिवासन से रांची में मुलाकात की. इस दौरान विधायक ने विभाग से पोटका प्रखंड की जर्जर सड़कों के दोबारा निर्माण की मांग रखी. भारी बारिश में क्षति हुए आवास का मुआवजा प्रभावित परिवार को जल्द देने की मांग की. उन्होंने कहा कि आपदा प्रभावित सभी परिवारों को आवास योजना का लाभ दिया जाये. अबुआ आवास योजना के लिए तैयार सूची में त्रुटियों को संशोधित करते हुए लाभुकों का चयन किया जाये. अबुआ आवास के लिए तैयार सूची में काफी त्रुटियां है. इसमें जरूरतमंदों का नाम काफी नीचे है. वैसे लोगों के नाम ऊपर आ गये हैं, जिन्हें बाद में भी आवास दिया जा सकता है. सूची की त्रुटियों को दूर कर व आवास योजना का लाभ जरूरतमंद लाभुकों को दिया जाये. सूची को संशोधित किया जाये. इस अवसर पर सचिव ने कहा कि सरकार विधानसभा क्षेत्र में खराब सड़कों का निर्माण करायेगी. आपदा प्रभावित परिवारों को बाबा साहब भीमराव आंबेडकर आवास योजना के तहत आवास का लाभ दिया जायेगा. संशोधन के लिए जिला को निर्देश दिया गया.
संबंधित खबर
और खबरें