गालूडीह .घाटशिला प्रखंड की बाघुड़िया पंचायत स्थित चाड़री गांव में शुक्रवार को लक्ष्मण टुडू की पुण्यतिथि मनायी गयी. मौके पर स्कूली शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने श्रद्धांजलि अर्पित कर एमआर टुडू नि:शुल्क शिक्षण केंद्र और पुस्तकालय का उद्घाटन किया. मंत्री ने कहा कि शिक्षक ज्ञान का भंडार होते हैं. शिक्षकों के माध्यम से अच्छे समाज व देश का विकास संभव है. ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे शिक्षा के क्षेत्र में काफी तेजी से आगे बढ़ रहे हैं. राज्य सरकार शिक्षा के प्रति गंभीर है. संचालक देवीलाल टुडू ने बताया कि कोचिंग सेंटर में शिक्षक सकला मुर्मू, दुर्गा टुडू, काजल टुडू, मोहनलाल टुडू गांव के बच्चों को पढ़ायेंगे. सप्ताह में एक दिन रविवार को ओलचिकी की क्लास होगी. इस कोचिंग सेंटर का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के कमजोर विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराना है. मातृभाषा को बचाये रखना है. मौके पर जगदीश भकत, कालीपद गोराई, दुर्गाचरण मुर्मू, रतन महतो, अबनी महतो, सुनाराम सोरेन, शेख बदरुद्दीन, फूलचंद टुडू, दुलाल चंद्र हांसदा आदि उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें