मां पका रही थी खाना, बत्तख देखने गये 2 मासूम डोभा में डूबे, गांव में मचा कोहराम

Children Drowned in Dobha: कुछ देर बाद स्थानीय लोगों ने दोनों बच्चों को पानी डूबते देखा. इसके बाद मामले की जानकारी परिजनों को भी हुई. दोनों बच्चों को पानी से निकालकर घर ले जाया गया. यहां से दोनों बच्चों को तत्काल तारा सेवा सदन हाता लाया गया, जहां चिकित्सकों ने दोनों बच्चे को मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.

By Mithilesh Jha | May 24, 2025 8:45 PM
feature

Children Drowned in Dobha| हरिणा (पूर्वी सिंहभूम) : पूर्वी सिंहभूम के कोवाली थाना क्षेत्र के हरिणा पंचायत अंतर्गत फूलझरी गांव के डोभा (छोटा तालाब) में डूबने से 2 मासूम बच्चों की मौत हो गयी. यह घटना शनिवार को हुई. मृतक मासूमों के नाम रस्मिता सरदार (3) तथा आशीष सरदार (डेढ़ वर्ष) है. यह दोनों चचेरे भाई-बहन थे. दोनों बच्चों की मौत से गांव में कोहराम मच गया है.

हरिणा पंचायत के फुलझरी गांव में हुई घटना

फुलझरी गांव निवासी संजीत सरदार की बेटी रस्मिता सरदार तथा इनके छोटे भाई राजेश सरदार का पुत्र आशीष सरदार दोपहर को घर के पास खेल रहे थे. उस समय बच्चों की मां घर में खाना बना रही थी. दोनों बच्चे खेलते-खेलते बत्तख देखने घर से थोड़ी दूर डोभा के पास चले गये. किसी को इसकी जानकारी नहीं हुई. दोनों बच्चे डोभा में डूब गये.

हाता में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया

कुछ देर बाद स्थानीय लोगों ने दोनों बच्चों को पानी डूबते देखा. इसके बाद मामले की जानकारी परिजनों को भी हुई. दोनों बच्चों को पानी से निकालकर घर ले जाया गया. यहां से दोनों बच्चों को तत्काल तारा सेवा सदन हाता लाया गया, जहां चिकित्सकों ने दोनों बच्चे को मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.

झारखंड की ताजा खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पीड़ित परिवार के दुःख से मन व्यथित है : विधायक

विधायक संजीव सरदार ने अपने पड़ोसी गांव फुलझरी में 2 मासूमों की मौत पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार के दुःख से वह दुःखी हैं. घटना की सूचना पाकर मन व्यथित हो उठा. ईश्वर दिवंगत मासूम बच्चों को अपने श्रीचरणों में स्थान दें. इस घटना पर मुखिया सरस्वती मुर्मू ने भी दुख प्रकट किया है. वह पीड़ित परिवार से मिलकर ढाढ़स बंधाया.

इसे भी पढ़ें

Naxal News: लातेहार में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 10 लाख के इनामी नक्सली पप्पू लोहरा समेत 2 मारे गए

जयराम महतो की पार्टी की महिला नेता ने शराब नीति के खिलाफ बुलंद की आवाज

सरना धर्मकोड की मांग पर धरना से पहले कांग्रेस ने कहा- केंद्र की मोदी सरकार आदिवासी विरोधी

Success Story: व्योमिका सिंह और सोफिया कुरेशी के बाद चर्चा में हैं CISF की गीता समोता, जानें क्यों

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्वी सिंहभूम न्यूज़ (East Singhbhum News) , पूर्वी सिंहभूम हिंदी समाचार (East Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पूर्वी सिंहभूम समाचार (Latest East Singhbhum Samachar), पूर्वी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (East Singhbhum Politics News), पूर्वी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (East Singhbhum Education News), पूर्वी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (East Singhbhum Weather News) और पूर्वी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version