हरिणा पंचायत के फुलझरी गांव में हुई घटना
फुलझरी गांव निवासी संजीत सरदार की बेटी रस्मिता सरदार तथा इनके छोटे भाई राजेश सरदार का पुत्र आशीष सरदार दोपहर को घर के पास खेल रहे थे. उस समय बच्चों की मां घर में खाना बना रही थी. दोनों बच्चे खेलते-खेलते बत्तख देखने घर से थोड़ी दूर डोभा के पास चले गये. किसी को इसकी जानकारी नहीं हुई. दोनों बच्चे डोभा में डूब गये.
हाता में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया
कुछ देर बाद स्थानीय लोगों ने दोनों बच्चों को पानी डूबते देखा. इसके बाद मामले की जानकारी परिजनों को भी हुई. दोनों बच्चों को पानी से निकालकर घर ले जाया गया. यहां से दोनों बच्चों को तत्काल तारा सेवा सदन हाता लाया गया, जहां चिकित्सकों ने दोनों बच्चे को मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.
झारखंड की ताजा खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पीड़ित परिवार के दुःख से मन व्यथित है : विधायक
विधायक संजीव सरदार ने अपने पड़ोसी गांव फुलझरी में 2 मासूमों की मौत पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार के दुःख से वह दुःखी हैं. घटना की सूचना पाकर मन व्यथित हो उठा. ईश्वर दिवंगत मासूम बच्चों को अपने श्रीचरणों में स्थान दें. इस घटना पर मुखिया सरस्वती मुर्मू ने भी दुख प्रकट किया है. वह पीड़ित परिवार से मिलकर ढाढ़स बंधाया.
इसे भी पढ़ें
Naxal News: लातेहार में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 10 लाख के इनामी नक्सली पप्पू लोहरा समेत 2 मारे गए
जयराम महतो की पार्टी की महिला नेता ने शराब नीति के खिलाफ बुलंद की आवाज
सरना धर्मकोड की मांग पर धरना से पहले कांग्रेस ने कहा- केंद्र की मोदी सरकार आदिवासी विरोधी
Success Story: व्योमिका सिंह और सोफिया कुरेशी के बाद चर्चा में हैं CISF की गीता समोता, जानें क्यों