east singhbhum news: यूसिल में नौकरी की मांग को लेकर छह घंटे रियर गेट जाम

जादूगोड़ा. विस्थापित मृतक आश्रित समिति का आंदोलन, प्रबंधन से वार्ता के बाद धरना खत्म

By MANJEET KUMAR PANDEY | April 7, 2025 11:51 PM
an image

जादूगोड़ा.यूसिल विस्थापित मृतक आश्रित समिति के सदस्यों ने सोमवार को नौकरी की मांग को लेकर रियर गेट के समीप अपने परिवारों के साथ धरना दिया और छह घंटे तक गेट जाम रखा. प्रदर्शनकारियों का कहना था कि वे पिछले आठ वर्षों से नियोजन की मांग कर रहे हैं, लेकिन यूसिल प्रबंधन उन्हें लगातार आश्वासन देकर टाल रहा है.

यूरेनियम अयस्क की ढुलाई हुई प्रभावित

धरना की सूचना पहले ही प्रभात खबर में प्रकाशित हो चुकी थी, जिससे प्रबंधन सतर्क था. आंदोलन की अगुवाई समिति के सलाहकार पिथो मांझी ने की. प्रदर्शन के कारण जादूगोड़ा माइंस से तुरामडीह, बागजाता और भाटिन माइंस तक यूरेनियम अयस्क की ढुलाई पूरी तरह से ठप हो गयी.

उपमहाप्रबंधक ने वार्ता कर जाम हटवाया

यूसिल प्रबंधन झूठा वादा कर आंदोलन को खत्म कराता है : विस्थापित

धरना में शामिल नीलमुनि मुर्मू, लुमिना लुगुन, विजय हो, लखन हांसदा, प्रिया दिग्गी, दीपक सोरेन, साजन कुकल, सोना राम हांसदा, राम साईं टुडू, राजू सिंह, श्रीकांत उरांव आदि ने आरोप लगाया कि प्रबंधन बार-बार झूठे वादे कर आंदोलन को खत्म करवाता है लेकिन उसके बाद कोई कार्रवाई नहीं होती. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही नियोजन प्रक्रिया शुरू नहीं हुई तो आंदोलन फिर से तेज किया जायेगा. वहीं, अधिकारियों ने कहा कि यूसिल केंद्र सरकार के अधीन है. इसलिए नियोजन प्रक्रिया नियमों के तहत चल रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्वी सिंहभूम न्यूज़ (East Singhbhum News) , पूर्वी सिंहभूम हिंदी समाचार (East Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पूर्वी सिंहभूम समाचार (Latest East Singhbhum Samachar), पूर्वी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (East Singhbhum Politics News), पूर्वी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (East Singhbhum Education News), पूर्वी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (East Singhbhum Weather News) और पूर्वी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version