घाटशिला. गुड़ाबांदा के मुढ़ाठाकुरा गांव निवासी 30 वर्षीय प्रधान मार्डी की बुधवार देर रात तबीयत बिगड़ गयी. परिजन उसे घाटशिला अनुमंडल अस्पताल लाये, जहां चिकित्सक डॉ आरएन टुडू ने मृत घोषित कर दिया. परिजनों के अनुसार, प्रधान मार्डी रात करीब 1 बजे घर में नीचे चटाई पर सोया था. अचानक उसके पेट में तेज दर्द उठा. उसे श्यामसुंदरपुर में एक निजी चिकित्सक के पास ले जाया गया. सुधार नहीं होने पर घाटशिला अस्पताल लाया गया. डॉ टुडू ने बताया कि मौत का कारण स्पष्ट नहीं है. सांप काटने का लक्षण नहीं दिखा. लिहाजा पोस्टमार्टम के बाद स्थिति साफ हो सकेगी. इस दौरान परिजनों के पास शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम अस्पताल ले जाने तक की व्यवस्था और पैसा नहीं थे. पुलिस व स्वास्थ्य विभाग ने पहल नहीं की. ऐसे में घाटशिला थाना के एसआइ उमेश कुमार की पहल पर समाजसेवी कालीराम शर्मा ने हस्तक्षेप कर अपने स्तर से शव को एमजीएम अस्पताल भेजवाया. उनके साथ परिजन व ग्रामीण मौजूद थे. मृतक अपने पीछे पत्नी व एक छोटे बच्चे को छोड़ गये. पुलिस मामले की जांच कर रही है. परिजनों से जानकारी ले रही है. घटना की सूचना पाकर झामुमो नेता विकास मजूमदार, सब्यसाची चौधरी व अंकुर काउरी मृतक के परिजनों से मिलने पहुंचे. आश्वासन दिया कि पोस्टमार्टम में हुई परेशानी की जानकारी पार्टी नेतृत्व व राज्य के स्कूली शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन को दी जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें