East Singhbhum News :11 सबर बहुल गांवों में बनेंगे बहुद्देशीय भवन
सबरों का जाति प्रमाणपत्र बनने की गंभीर समस्या आयी सामने पढ़ने के बाद भी नहीं मिल रहा रोजगार
By AKASH | June 8, 2025 4:01 AM
गालूडीह .
पूर्वी सिंहभूम जिले के घाटशिला प्रखंड की बाघुड़िया पंचायत के गुड़ाझोर मैदान में रविवार को एक दिवसीय शैक्षणिक समागम का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम अखिल भारतीय संताली लेखक संघ (झारखंड शाखा) एवं अखिल झारखंड संताल प्राथमिक शिक्षक संघ के संयुक्त प्रयास से संपन्न हुआ. समागम में जिले भर के सबर-बिरहोर समाज के सैकड़ों छात्र-छात्राएं (कक्षा 6 से 12) और उनके अभिभावक शामिल हुए.
मल्टीपरपज कॉम्प्लेक्स सेंटर का निर्माण किया जाएगा
मंत्री ने जमीन पर बैठकर किया भोजन
प्रभात खबर सबरों का दर्द बेहतर जानता और उठाता है, पर सुनेगा कौन : सुंदरी
गुड़ाझोर गांव की सबर महिला सुंदरी सबर बेबाक होकर अपनी बात रही. उन्होंने प्रभात खबर का नाम लेकर कहा प्रभात खबर सबर समाज के दर्द जानता है. उठाता है. पर सुनता कौन है. आज यहां परिचर्चा हुई. सबरों को बुलाया गया. यह अच्छी बात है. उसने कहा कि सबर समाज को नशा ही नाश कर रहा है. बस्तियों में हर कोई नशे में झूमता मिलेगा. ऐसे में किसी समाज का क्या उत्थान होगा. पहले नशा को बंद करना पड़ेगा. महिलाएं सड़क पर उतरे. पुरुष समाज अगर नशा करता है छुड़ाना का बीड़ा उठाये. मैं सबसे आगे रहूंगी. उन्होंने सबरों की मूल समस्याओं को बेबाक ढंग से रखा. इस पर मंत्री रामदास सोरेन ने उन्हें सम्मानित किया और सबर समाज के उत्थान के लिए गठित मंच का महिला प्रतिनिधि के रूप में चुनाव कर दिया. मंत्री ने कहा कि सुंदरी सबर से कहा कि आदिम जनजाति सबरों को किसी भी प्रकार की कोई भी समस्या हो उन तक सीधे आप पहुंचाये. समाधान होगा.
शिक्षा से सबर समाज आगे बढ़ेगा : बैजू मुर्मू
जाति प्रमाणपत्र की समस्या उजागर :
सबर समुदाय ने बताया कि जाति प्रमाण पत्र नहीं होने के कारण वे आरक्षण का लाभ नहीं ले पा रहे हैं. मंत्री रामदास सोरेन ने इस मुद्दे पर ग्रामसभा के माध्यम से प्रमाण पत्र जारी करने की प्रक्रिया को सक्रिय करने का आश्वासन दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां पूर्वी सिंहभूम न्यूज़ (East Singhbhum News) , पूर्वी सिंहभूम हिंदी समाचार (East Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पूर्वी सिंहभूम समाचार (Latest East Singhbhum Samachar), पूर्वी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (East Singhbhum Politics News), पूर्वी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (East Singhbhum Education News), पूर्वी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (East Singhbhum Weather News) और पूर्वी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .