East Singhbhum News : 1700 घरों में मटमैला व कीड़ायुक्त पानी की सप्लाई से आक्रोश
घाटशिला प्रखंड अंतर्गत दाहीगोड़ा के करीब 1700 घरों में मटमैला व कीड़ा युवक पानी की आपूर्ति होने से लोग परेशान हैं.
By AKASH | July 24, 2025 12:21 AM
घाटशिला.
घाटशिला प्रखंड अंतर्गत दाहीगोड़ा के करीब 1700 घरों में मटमैला व कीड़ा युवक पानी की आपूर्ति होने से लोग परेशान हैं. ग्रामीणों का कहना है कि जल स्वच्छता विभाग से संचालित योजना से पिछले कुछ समय से पीने योग्य पानी की सप्लाई नहीं हो रही है. पानी में मिट्टी और छोटे-छोटे कीड़े दिख रहे हैं. उक्त पानी के पीने के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ने का खतरा है. ग्रामीणों ने घाटशिला प्रखंड मुख्यालय में बीते 17 जून को आयोजित जन शिकायत निवारण दिवस कार्यक्रम में राज्य के जल स्वच्छता विभाग के मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा था. ज्ञापन में विश्व नारायण प्रसाद, अमरेंद्र कुमार सिंह, उत्तम दास, कमल पातर, दीपक पात्र, अनिल कुमार घोष, विनय कुमार अग्रवाल, अनिल राय समेत एक दर्जन से अधिक ग्रामीणों के हस्ताक्षर हैं.
लगातार बारिश के कारण इंटेकवेल की सफाई संभव नहीं
विभाग के साथ बैठक आज
मिस्त्री को पानी साफ करने को कहा है : मुखिया
मुखिया प्रफुल्लो हांसदा, पार्वती मुर्मू और शांखी मुर्मू ने बताया कि आम लोगों को शुद्ध पानी उपलब्ध कराना प्राथमिक जिम्मेदारी है. मिस्त्री को स्पष्ट सुझाव दिया है कि चूना, एलम (फिटकरी) और ब्लीचिंग पाउडर की मात्रा बढ़ाकर पानी को साफ किया जाये.
नदी का जलस्तर बढ़ने से पानी मटमैला हो गया : विभाग
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां पूर्वी सिंहभूम न्यूज़ (East Singhbhum News) , पूर्वी सिंहभूम हिंदी समाचार (East Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पूर्वी सिंहभूम समाचार (Latest East Singhbhum Samachar), पूर्वी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (East Singhbhum Politics News), पूर्वी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (East Singhbhum Education News), पूर्वी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (East Singhbhum Weather News) और पूर्वी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .