मुसाबनी. बागजाता माइंस गेट से लटिया-डुंगरीडीह चौक तक की करीब साढे़ तीन किमी सड़क पिछले एक दशक से जर्जर है. हल्की बारिश होने पर सड़क के गड्ढों में पानी जम जाता है. इससे क्षेत्र के ग्रामीणों को आवागमन करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. लंबे समय से ग्रामीण सड़क की मरम्मत करने की मांग कर रहे हैं, लेकिन अब तक कोई कारगर पहल नहीं हुई है. केवल आश्वासन ही मिलता है. बदहाल सड़क के कारण स्कूल, कॉलेज आने-जाने वाले विद्यार्थियों को परेशानी होती है. इसके साथ ही बीमार को इलाज व गर्भवती महिला को प्रसव के लिए अस्पताल पहुंचने में दिक्कतों का सामना ग्रामीणों को करना पड़ता है.
संबंधित खबर
और खबरें