चाकुलिया. बहरागोड़ा के विधायक समीर मोहंती ने सोमवार को विधानसभा में गरीब मजदूरों के इलाज से संबंधित मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि निजी कंपनियों और फैक्ट्रियों में कार्यरत कर्मचारियों से कर्मचारी राज्य बीमा निगम (इएसआइसी) उनके वेतन से अंशदान लेता है. जिले में एक भी इएसआइ अस्पताल नहीं है. ये कर्मचारी आवश्यक चिकित्सा सुविधाओं से वंचित हैं. घाटशिला अनुमंडल स्थित घाटशिला में एक डिस्पेंसरी है. यहां मामूली सर्दी, खांसी और बुखार का इलाज हो पाता है. गंभीर अवस्था में मरीजों को आदित्यपुर स्थित अस्पताल में रेफर तिया जाता है. कोल्हान के एकमात्र इएसआइसी अस्पताल आदित्यपुर में होने के कारण इसपर लोड अधिक है. मरीजों को इलाज के लिए लंबा इंतजार करना पड़ता है. विधायक ने घाटशिला अनुमंडल में एक इएसआइसी अस्पताल की स्थापना की मांग की.
संबंधित खबर
और खबरें