घाटशिला. घाटशिला के फूलडूंगरी-काशिदा-फूलपाल राष्ट्रीय राजमार्ग की स्ट्रीट लाइटें लगभग दो वर्षों से बंद पड़ी हैं. ऐसे में रात में अंधेरा छाया रहता है. मार्ग से प्रतिदिन हजारों वाहन गुजरते हैं. स्ट्रीट लाइटें नहीं जलने से हादसे की आशंका रहती है. स्थानीय ग्रामीण, टेंपो चालक और विभिन्न राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता इस विषय पर कई बार आवाज उठा चुके हैं. इसपर न प्रशासनिक अधिकारियों ने कोई ठोस कदम लिया और न एनएचएआइ ने ध्यान दिया. इस क्षेत्र में घाटशिला अनुमंडल अस्पताल, व्यवहार न्यायालय, प्रखंड कार्यालय समेत कई महत्वपूर्ण सरकारी संस्थान मौजूद हैं. हाइवे किनारे कई लाइन होटल भी हैं, जहां यात्रियों की आवाजाही रहती है. फिलहाल सड़क मरम्मत का कार्य रोड लिंक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी कर रही है. कंपनी के प्रबंधन रंजन कुमार ने बताया कि अगले 15 दिन के अंदर सभी स्ट्रीट लाइटें चालू हो जायेंगी. विद्युत व्यवस्था को दुरुस्त करने का काम शुरू किया गया है. जल्द ही पूरी लाइन दुरुस्त हो जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें