घाटशिला. झारखंड के स्कूली शिक्षा, साक्षरता एवं निबंधन मंत्री रामदास सोरेन ने शनिवार को घाटशिला के फूलडुंगरी स्थित झामुमो कार्यालय में शिक्षा और स्वास्थ्य सहायता के लिए चार लाभुकों को 2.45 लाख रुपये का चेक प्रदान किया. उन्होंने कहा कि यह सहायता विवेकाधीन कोष से प्रदान की गयी है. इससे जरूरतमंदों को शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में मदद मिलेगी. विवेकाधीन कोष से बागजाता (मुसाबनी) की छात्रा फरीन परवीन को शिक्षा के लिए 70 हजार रुपये, घाटशिला प्रखंड के राजाबासा की छात्रा रीना रानी महतो को शिक्षा के लिए 50 हजार रुपये, बागजाता के दांगी हांसदा को शिक्षा के लिए 50 हजार रुपये, वहीं स्वास्थ्य सहायता के तहत बाघुड़िया पंचायत की चंचला पात्रा को 75 हजार रुपये का चेक मंत्री ने प्रदान किया. मौके पर मंत्री रामदास सोरेन ने कहा कि झारखंड सरकार शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में जरूरतमंदों की हर संभव मदद करने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि गरीब और प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को शिक्षा से वंचित नहीं होने दिया जायेगा. वहीं जरूरतमंद मरीजों को बेहतर इलाज के लिए मदद की जायेगी. पैसे के अभाव में किसी की पढ़ाई नहीं छूटेगी. मौके पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष वकील हेंब्रम, सोनाराम सोरेन, गोपाल कोइरी, चंचल सरकार, विकास मजूमदार, सत्यजीत कुंडू, सुशील टुडू, बाबूलाल मुर्मू, काजल डॉन, सच्यसाची चौधरी, हीरा सिंह, सत्यजीत कुंडू, बाबूलाल मुर्मू आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें