गालूडीह. घाटशिला प्रखंड की बाघुड़िया पंचायत में बुधवार को राज्य स्तरीय टीम पहुंची. टीम ने पीएम और अबुआ आवास का निरीक्षण किया. टीम में एसपीएमयू रांची के रोशन पाट पिंगुआ, श्यामा सिन्हा, डीपीएमयू सुमन मिश्रा, जितेश कुमार सिंह, घाटशिला की बीडीओ यूनिका शर्मा, आवास कॉर्डिनेटर सुनील कुमार हांसदा शामिल रहे. टीम ने पंचायत भवन में बैठक कर मुखिया, पंचायत सेवक और रोजगार सेवक से योजना की प्रगति पर चर्चा की. बैठक में 10 गांवों के लाभुकों ने समस्याएं रखीं. टीम ने कहा कि राशि लेकर आवास नहीं बनाने वाले को नोटिस भेजी जायेगी. लाभुक जल्द घर बनाने का प्रयास करें. आप सेल्फ जियो टैग करें. जियो टैग के 20 से 22 दिनों के अंदर बैंक खाता में पैसे आ जाते हैं.
संबंधित खबर
और खबरें