Objectionable object in Mandir: पूर्वी सिंहभूम के हनुमान मंदिर में आपत्तिजनक वस्तु रखने पर बवाल, धालभूमगढ़ थाना में प्रदर्शन, कार्रवाई की मांग

Objectionable object in Mandir: पूर्वी सिंहभूम के हनुमान मंदिर में आपत्तिजनक वस्तु रखने पर जमकर बवाल हुआ. आसमाजिक तत्वों ने आपत्तिजनक वस्तु के साथ टूटू-फूटी हिंदी में एक पत्र भी रखा था. सुबह पुजारी ने मंदिर खोला, तो यह देख दंग रह गए और आसपास के लोगों को इसकी जानकारी दी. फिर क्या हुआ? पढ़े पूरी खबर-

By Jaya Bharti | February 17, 2024 1:19 PM
an image

Objectionable object in Mandir: पूर्वी सिंहभूम के धालभूमगढ़ थाना क्षेत्र के नरसिंहगढ़ हनुमान वाटिका मंदिर परिसर में कल यानी 16 फरवरी की रात को एक चिट्ठी के साथ आपत्तिजनक वस्तु रख दिया गया. पुजारी जब सुबह मंदिर पहुंचे, तो उन्होंने उस आपत्तिजनक वस्तु और साथ में टूटी-फूटी हिंदी में लिखा एक पत्र देखा. मामले की जानकारी पुजारी ने आसपास के लोगों को दी. यह जानकारी आग की तरह फैल गई और देखते ही देखते बवाल शुरू हो गया.

हिंदू संगठन के लोगों ने बंद कराए बाजार और दुकान

घटना की सूचना पाकर विभिन्न हिंदू संगठन के लोग मंदिर परिसर में जमा हुए. फिर झंडा बैनर के साथ नारेबाजी करते हुए जुलूस निकाला और नरसिंहगढ़ और धालभूमगढ़ में तमाम बाजार और दुकानों को बंद करा दिया. जुलूस की शक्ल में निकले लोग फिर थाना पहुंचे और जमकर हंगामा किया. हिंदू संगठनों ने मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की.

धालभूमगढ़ में अशांति का माहौल

इधर, थाना के बाहर विभिन्न हिंदू संगठन के लोग नारेबाजी करते रहे. इस घटना से धालभूमगढ़ शहरी क्षेत्र में अशांति का वातावरण रहा, सुबह से दोपहर तक स्थिति असामान्य सी रही, पुलिस ने लोगों को भरोसा दिया है कि अज्ञात पर मामला दर्ज कर और असल दोषियों का पता कर पुलिस जल्द कार्रवाई करेगी. समाचार लिखे जाने तक दोषी कौन है, इसका पता नहीं चला था.

क्या कहती है पुलिस

इधर तनाव की स्थिति को बढ़ते देख मुसाबनी डीएसपी के नेतृत्व में कई थाना की पुलिस और रैफ के जवानों को इलाक में तैनात कर दिया गया. पुलिस के मुताबिक, यह किसी असमाजिक तत्व का काम है. पुलिस ने कहा कि मामले की जांच कर दोषियों पर जल्द कार्रवाई की जाएगी. थाना में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है. पुलिस ने भरोसा जताया है कि मामले का जल्द खुलासा होगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्वी सिंहभूम न्यूज़ (East Singhbhum News) , पूर्वी सिंहभूम हिंदी समाचार (East Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पूर्वी सिंहभूम समाचार (Latest East Singhbhum Samachar), पूर्वी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (East Singhbhum Politics News), पूर्वी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (East Singhbhum Education News), पूर्वी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (East Singhbhum Weather News) और पूर्वी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version