East Singhbhum News : अनुपस्थित कर्मियों का रिकॉर्ड नहीं था रजिस्टर में, बीडीओ को फटकार
अनुपस्थित कर्मियों का रिकॉर्ड नहीं था रजिस्टर में, बीडीओ को फटकार
By ATUL PATHAK | May 19, 2025 11:54 PM
चाकुलिया. बहरागोड़ा विधायक समीर मोहंती ने सोमवार को प्रखंड कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने सबसे पहले कर्मियों का अटेंडेंस रजिस्टर देखा. कार्यालय में कई कर्मचारी मौजूद नहीं थे, लेकिन रजिस्टर में उन्हें अनुपस्थित नहीं दर्शाया गया था. इसके बाद विधायक ने बीडीओ आरती मुंडा को फटकार लगायी. सभी अनुपस्थित कर्मचारियों को अनुपस्थित करने का निर्देश दिया. कई अधिकारियों के कार्यालय में देर से पहुंचने की शिकायत विधायक को मिली. उन्होंने डीडीसी अनिकेत सचान से दूरभाष पर संपर्क कर तमाम पदाधिकारियों को मुख्यालय में रहना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.
लोगों ने शिकायत की- पेयजल अभियंता नहीं आते कार्यालय:
पंचायत भवन में लगा था ताला पंचायत सचिव ने फोन पर झूठ कहा- मैं वहीं हूं :
विधायक समीर मोहंती ने माटियाबांधी के पंचायत सचिव गुलाम हुसैन के बारे में जानकारी ली. बीडीओ आरती मुंडा ने बताया कि पंचायत सचिव माटियाबांधी पंचायत भवन में हैं. विधायक ने पंचायत सचिव को फोन कर लोकेशन की जानकारी मांगी. पंचायत सचिव ने बताया कि वह माटियाबांधी पंचायत भवन में बैठे हैं. इसके बाद विधायक ने माटियाबांधी में कार्यकर्ता को फोन कर पंचायत भवन भेजा. वहां, पहुंचने पर पता चला कि पंचायत भवन में ताला बंद है. वहां कोई मौजूद नहीं है. दोबारा पंचायत सचिव को फोन लगाया, तब भी उसने पंचायत भवन में होने की बात कही. इसके बाद विधायक ने कड़ी फटकार लगाते हुए पंचायत सचिव को स्पष्टीकरण जारी करने का निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां पूर्वी सिंहभूम न्यूज़ (East Singhbhum News) , पूर्वी सिंहभूम हिंदी समाचार (East Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पूर्वी सिंहभूम समाचार (Latest East Singhbhum Samachar), पूर्वी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (East Singhbhum Politics News), पूर्वी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (East Singhbhum Education News), पूर्वी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (East Singhbhum Weather News) और पूर्वी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .