धालभूमगढ़. धालभूमगढ़ प्रखंड की कोकपाड़ा-नरसिंहगढ़ पंचायत स्थित बेहरा हरिजन बस्ती की विधवा लक्ष्मी बेहरा लगभग एक वर्ष से पेंशन के लिए प्रखंड कार्यालय व बैंक के चक्कर काट रही हैं. लक्ष्मी बेहरा ने कहा कि उनकी आर्थिक स्थिति बदहाल है. राशन में चावल मिलने से पेट भर जाता है. बाकी के कार्यों व बीमारी में दवा आदि के लिए पैसे का मोहताज रहना पड़ता है. अंतिम बार उसे लोकसभा चुनाव के पूर्व पेंशन मिली थी. बैंक आफ इंडिया में लक्ष्मी बेहरा के खाता को देखने पर पता चला कि अंतिम बार 25 अप्रैल 2024 को पेंशन की राशि आयी थी. प्रखंड कार्यालय में आश्वासन मिलता रहा है. बैंक में केवाइसी के लिए कहा गया. लगभग 12 माह से विधवा बुजुर्ग महिला पेंशन के लिए भटक रही है.
संबंधित खबर
और खबरें