East Singhbhum News : डेढ़ वर्षीय सबर बच्ची कुपोषित, उपचार केंद्र जाने से परिजनों का इनकार

एएनएम शिखा ने कहा, कई बार परिजनों को समझाया लेकिन वे नहीं मानते हैं, बच्ची की उम्र के हिसाब से वजन और लंबाई कम, सबर परिवार के पास राशन कार्ड तक नहीं, भोजन पर आफत

By AVINASH JHA | June 15, 2025 12:13 AM
an image

गालूडीह. घाटशिला प्रखंड की बड़ाकुर्शी पंचायत स्थित घुटिया सबर बस्ती निवासी लालटू सबर और दुखनी सबर की डेढ़ वर्षीय पुत्री अष्टमी सबर लंबे समय से कुपोषित है. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पुतड़ू की एएनएम शिखा सामंत ने बताया कि अष्टमी सबर कुपोषित है. कई बार अस्पताल भेजने की कोशिश की गयी, लेकिन परिजन अस्पताल जाने को तैयार नहीं हुए. बच्ची की उम्र के हिसाब से वजन और लंबाई कम है. लालटू सबर ने बताया कि उसके परिवार में किसी के पास आधार कार्ड नहीं है. उनका परिवार सरकारी योजनाओं से वंचित है. परिवार की आर्थिक स्थिति खराब है. इसके कारण अपनी ससुराल दारीसाई सबर बस्ती में पत्नी दुखनी सबर, पुत्र माणिक सबर, प्रकाश सबर और कुपोषित अष्टमी सबर के साथ रहता है. यहां लकड़ी बेचकर किसी तरह परिवार का भरण पोषण करता है. कभी-कभी भरपेट खाना भी नसीब नहीं होता है. मालूम हो कि साफ पानी, पौष्टिक आहार और साफ-सफाई के अभाव में सबर बच्चे लगातार कुपोषण के शिकार हो रहे हैं. दूसरी ओर सबरों के उत्थान का प्रशासन ढिंढोरा पीटता है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्वी सिंहभूम न्यूज़ (East Singhbhum News) , पूर्वी सिंहभूम हिंदी समाचार (East Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पूर्वी सिंहभूम समाचार (Latest East Singhbhum Samachar), पूर्वी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (East Singhbhum Politics News), पूर्वी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (East Singhbhum Education News), पूर्वी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (East Singhbhum Weather News) और पूर्वी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version