East Singhbhum News : आतंकियों ने 23 साल पहले पति को छीना, ऑपरेशन सिंदूर से खुशी

3 फरवरी, 2002 को हुए हमले में पति सीआरपीएफ कांस्टेबल शहीद हो गये थे

By AKASH | May 9, 2025 4:01 AM
an image

घाटशिला.

करीब 23 साल पहले अचानक एक दिन झाड़ग्राम के सुभाषपल्ली निवासी अंजू रानी विश्वास की जिंदगी उजड़ गयी. दरअसल, कश्मीर के राजौरी में अचानक हुए हमले में उनके पति सुनील चंद्र विश्वास शहीद हो गये. उस समय सुनील की उम्र 46 साल थी. वे सीआरपीएफ 49वीं बटालियन के हेड कांस्टेबल थे.
संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्वी सिंहभूम न्यूज़ (East Singhbhum News) , पूर्वी सिंहभूम हिंदी समाचार (East Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पूर्वी सिंहभूम समाचार (Latest East Singhbhum Samachar), पूर्वी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (East Singhbhum Politics News), पूर्वी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (East Singhbhum Education News), पूर्वी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (East Singhbhum Weather News) और पूर्वी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version