Ghatshila News : पेयजल का पाइप नाली के ऊपर बिछाने का विरोध, ग्रामीणों ने काम रोका

धालभूमगढ़ में सुवर्णरेखा नदी से पानी लाकर घरों में आपूर्ति करनी है,

By Prabhat Khabar News Desk | November 22, 2024 12:07 AM
an image

धालभूमगढ़. सुवर्णरेखा नदी का पानी पाइपलाइन से गांवों में आपूर्ति के लिए काम चल रहा है. नरसिंहगढ़ में ठेकेदार ने पूर्व में बनी नाली के ऊपर पाइप बिछा दिया. इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने मुखिया बिलासी सिंह के नेतृत्व में गुरुवार को जमकर विरोध जताया और पाइपलाइन बिछाने का काम बंद कराया. मुखिया ने ठेकेदार के सुपरवाइजर को खरी-खोटी सुनायी. मुखिया ने कहा कि साहापाड़ा शिव मंदिर से एनएच काली मंदिर की ओर सड़क किनारे पाइप बिछाने का काम चल रहा है. यहां पूर्व में विधायक निधि से नाली का निर्माण हुआ था. ठेकेदार ने नाले के ऊपर थोड़ी खुदाई कर पाइप बिछाने का काम किया है. खुदाई के दौरान नाली देखने के बाद भी काम रोका नहीं गया. मुखिया ने कहा कि ठेकेदार एसके सिंह ने मुखिया और जनप्रतिनिधियों को जानकारी नहीं दी. सड़क के किनारे खुदाई कर पाइपलाइन बिछाने में लापरवाही बरती जा रही है. बरसात में पाइप फटने का डर है. सुपरवाइजर राजकिशोर ने कहा कि चूंकि पुराना नाला धंस चुका था. उन्होंने उस पर पाइप बिछाने का काम किया है. अगर ग्रामीणों को आपत्ति है, तो वे पाइपलाइन को सड़क की दूसरी ओर मोड़ लेंगे. ग्रामीणों ने नाले के पुनर्निर्माण की मांग की. इस संबंध में ठेकेदार से वार्ता के बाद आगे काम करने का निर्णय हुआ. मौके पर भाजपा नेता नौशाद अहमद, विश्वनाथ बेहरा, गौर चंद्र पात्र समेत ललित दास, रोहित बेहरा, सुजीत दे उपस्थित थे.

नरसिंहगढ़ : कम क्षमता का मोटर लगने से 70 कॉलोनियों व अस्पताल क्षेत्र में जलापूर्ति प्रभावित

पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की नरसिंहगढ़ जलापूर्ति योजना में 15 एचपी (हॉर्स पावर) का पंप लगाने के बाद कई क्षेत्रों में पर्याप्त जलापूर्ति नहीं हो रही है. लोगों को पेयजल की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है. दरअसल, पहले 20 एचपी का मोटर लगा था, जो खराब हो गया है. पेयजल एवं स्वच्छता समिति ने 15 एचपी का मोटर लगाकर खराब मोटर को मरम्मत के लिए भेजा है. मोटर की मरम्मत होने के बाद भी अबतक नहीं लगाया गया है. 15 एचपी का मोटर होने के कारण धालभूमगढ़ से नरसिंहगढ़ तक जलापूर्ति प्रभावित है. निचले क्षेत्र के मोहल्ले में पानी कम या नहीं के बराबर मिल रहा है. कई स्कूलों में पानी नहीं आने से बच्चों को परेशानी हो रही है. आसपास की सोलर जलमीनारों से पानी लाना पड़ता है. नरसिंहगढ़ की 70 कॉलोनी और अस्पताल क्षेत्र में कम जलापूर्ति हो रही है. शत्रुघ्न मध्य विद्यालय में जलापूर्ति नहीं होने से पेयजल की परेशानी हो रही है. समिति की अध्यक्ष मुखिया बिलासी सिंह ने कहा कि 20 एचपी का मोटर की मरम्मत हो गयी है. अभी उसे लाया नहीं गया है. एक सप्ताह में मोटर लगाया जायेगा. जलापूर्ति पूर्व की तरह होने लगेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्वी सिंहभूम न्यूज़ (East Singhbhum News) , पूर्वी सिंहभूम हिंदी समाचार (East Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पूर्वी सिंहभूम समाचार (Latest East Singhbhum Samachar), पूर्वी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (East Singhbhum Politics News), पूर्वी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (East Singhbhum Education News), पूर्वी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (East Singhbhum Weather News) और पूर्वी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version