धालभूमगढ़. सुवर्णरेखा नदी का पानी पाइपलाइन से गांवों में आपूर्ति के लिए काम चल रहा है. नरसिंहगढ़ में ठेकेदार ने पूर्व में बनी नाली के ऊपर पाइप बिछा दिया. इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने मुखिया बिलासी सिंह के नेतृत्व में गुरुवार को जमकर विरोध जताया और पाइपलाइन बिछाने का काम बंद कराया. मुखिया ने ठेकेदार के सुपरवाइजर को खरी-खोटी सुनायी. मुखिया ने कहा कि साहापाड़ा शिव मंदिर से एनएच काली मंदिर की ओर सड़क किनारे पाइप बिछाने का काम चल रहा है. यहां पूर्व में विधायक निधि से नाली का निर्माण हुआ था. ठेकेदार ने नाले के ऊपर थोड़ी खुदाई कर पाइप बिछाने का काम किया है. खुदाई के दौरान नाली देखने के बाद भी काम रोका नहीं गया. मुखिया ने कहा कि ठेकेदार एसके सिंह ने मुखिया और जनप्रतिनिधियों को जानकारी नहीं दी. सड़क के किनारे खुदाई कर पाइपलाइन बिछाने में लापरवाही बरती जा रही है. बरसात में पाइप फटने का डर है. सुपरवाइजर राजकिशोर ने कहा कि चूंकि पुराना नाला धंस चुका था. उन्होंने उस पर पाइप बिछाने का काम किया है. अगर ग्रामीणों को आपत्ति है, तो वे पाइपलाइन को सड़क की दूसरी ओर मोड़ लेंगे. ग्रामीणों ने नाले के पुनर्निर्माण की मांग की. इस संबंध में ठेकेदार से वार्ता के बाद आगे काम करने का निर्णय हुआ. मौके पर भाजपा नेता नौशाद अहमद, विश्वनाथ बेहरा, गौर चंद्र पात्र समेत ललित दास, रोहित बेहरा, सुजीत दे उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें