East Singhbhum News : बेनासोल में बाहरी विस्थापितों के पुनर्वास का किया जोरदार विरोध
ग्रामसभा में बेनासोल में बाहरी लोगों के पुनर्वास को लेकर चर्चा की गयी.
By AKASH | June 12, 2025 11:38 PM
मुसाबनी.
बेनासोल आखड़ा में गुरुवार को ग्राम प्रधान परेश मुर्मू की अध्यक्षता में ग्रामीणों की बैठक हुई. बैठक में बालियाडीह टोला प्रधान बुद्धेश्वर मुर्मू, वार्ड सदस्य चंदुराम टुडू, भोकतू मार्डी समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे. ग्रामसभा में बेनासोल में बाहरी लोगों के पुनर्वास को लेकर चर्चा की गयी. इसका जोरदार विरोध किया गया. यूसिल के बंद पड़े यूरेनियम रिकवरी प्लांट में चाटीकोचा जादूगोड़ा के विस्थापितों के पुनर्वास के लिए भूमि उपलब्ध कराने के प्रस्ताव को ग्रामसभा ने विरोध किया गया.
अंचल अधिकारी के माध्यम से उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन
ग्रामीणों ने कहा कि यूसिल को प्लांट खोलने के लिए ग्रामसभा द्वारा एनओसी दिया गया था, ताकि क्षेत्र में प्लांट खुले, रोजगार का सृजन हो. पर यूसिल द्वारा प्लांट को वर्षों पूर्व बंद कर दिया गया है. अब इसमें विस्थापितों को बसाने के प्रस्ताव की जानकारी मिली है. अन्य क्षेत्र के लोगों को बेनासोल में पुनर्वास का एक स्वर में विरोध करते हुए सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि जायेगा. बैठक में प्रशांत हांसदा, जीवन बास्के, पिंकी मुर्मू, छविरानी बास्के, छीता टुडू, दानगी टुडू समेत काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे. कई महिलाएं अपने हाथों में पारंपरिक हथियार लेकर ग्राम सभा में शामिल हुई थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां पूर्वी सिंहभूम न्यूज़ (East Singhbhum News) , पूर्वी सिंहभूम हिंदी समाचार (East Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पूर्वी सिंहभूम समाचार (Latest East Singhbhum Samachar), पूर्वी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (East Singhbhum Politics News), पूर्वी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (East Singhbhum Education News), पूर्वी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (East Singhbhum Weather News) और पूर्वी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .