East Singhbhum News : अभियान की मेघ मल्हार नृत्य संध्या आयोजित, कलाकार सम्मानित

मऊभंडार स्थित आइसीसी क्लब में गुरुवार को अभियान फॉर ए बेटर टुमॉरो के तत्वावधान में मेघ मल्हार आषाढ़ी नृत्य संध्या का आयोजन हुआ.

By AKASH | June 27, 2025 12:01 AM
an image

घाटशिला.

मऊभंडार स्थित आइसीसी क्लब में गुरुवार को अभियान फॉर ए बेटर टुमॉरो के तत्वावधान में मेघ मल्हार आषाढ़ी नृत्य संध्या का आयोजन हुआ. इसकी अध्यक्षता आइसीसी के डीजीएम (प्रोजेक्ट) दीपक श्रीवास्तव ने की. मुख्य अतिथि एसडीओ सुनील चंद्र, कोल्हान विवि अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डॉ नरेश कुमार, एसके सिंह, डॉ दिलचंद्र राम, कार्यपालक दंडाधिकारी अमन कुमार, डीसीएलआर नित निखिल सुरीन, डॉ डीडी वर्मन और एके गुप्ता ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया. सभी कलाकारों को संस्थापक की स्मृति में रामप्रवेश सिंह प्रतिभा सम्मान-2025 दिया गया. एसडीओ और डांस समूह के प्रशिक्षकों को स्मृतिचिह्न प्रदान किया गया. स्थानीय कलाकारों ने बेहतरीन प्रस्तुति दी. सोमनाथ दे ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत कर सबको भाव विभोर कर दिया.

कलाकारों को मंच प्रदान कर प्रोत्साहित करना सराहनीय पहल – एसडीओ

मौके पर अभियान के साधुचरण पाल, अनूप पटनायक, साधना पाल, राकेश शर्मा, प्रताप कुमार अधिकारी, अनुराग, अंबिका दास, इंदल पासवान, मोहम्मद शकील अहमद, काशीनाथ नमाता, मृत्युंजय, निधि, श्वेता सिंह, अमृता रानी, सिया देवी, डेजी सेवा, राजकमल, पल्लवी भारती आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्वी सिंहभूम न्यूज़ (East Singhbhum News) , पूर्वी सिंहभूम हिंदी समाचार (East Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पूर्वी सिंहभूम समाचार (Latest East Singhbhum Samachar), पूर्वी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (East Singhbhum Politics News), पूर्वी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (East Singhbhum Education News), पूर्वी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (East Singhbhum Weather News) और पूर्वी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version