East Singhbhum News : हमारी एकजुटता ही आंदोलन की असली ताकत है : विधायक
झारखंड ठेका मजदूर यूनियन के बैनर तले आयोजित हुआ आभार समारोह
By AKASH | June 12, 2025 12:22 AM
जादूगोड़ा.
यूसिल नरवा पहाड़ स्थित स्टेट ऑफिस परिसर मे बुधवार को झारखंड ठेका मजदूर यूनियन के बैनर तले मजदूरों ने अर्जित अवकाश लागू होने की खुशी में आभार समारोह आयोजित किया. कार्यक्रम में पोटका के विधायक संजीव सरदार उपस्थित हुए. जिन्होंने इस मांग को लेकर यूसिल प्रबंधन और उच्च अधिकारियों से लगातार संवाद किया और मजदूरों को अधिकार दिलवाने में भूमिका निभायी. मजदूरों ने विधायक को शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया.
दो वर्षों तक संघर्ष करने के बाद मिली राहत
झारखंड ठेका मजदूर संघ के अध्यक्ष सुधीर सोरेन ने बताया कि अर्जित अवकाश की मांग को लेकर मजदूर दो वर्षों से आंदोलनरत थे. चाईबासा श्रम उपायुक्त (एएलसी) कार्यालय में प्रबंधन और मजदूर संगठन के बीच कई बार त्रिपक्षीय वार्ता हुई. 19 जनवरी 2024 को इसे लागू करने का फैसला हुआ, बावजूद इसके यूसिल प्रबंधन ने इसे अमल में नहीं लाया. जब मामला विधायक संजीव सरदार के संज्ञान में लाया गया, तो उन्होंने यूसिल के सीएमडी से बात की. इसके बाद प्रबंधन ने लिखित आश्वासन दिया कि अप्रैल 2025 से अर्जित अवकाश लागू किया जायेगा. अंततः 9 जून 2025 से मजदूरों के बैंक खातों में अर्जित अवकाश की राशि स्थानांतरित की जाने लगी.
यह आपकी एकता की जीत है
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां पूर्वी सिंहभूम न्यूज़ (East Singhbhum News) , पूर्वी सिंहभूम हिंदी समाचार (East Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पूर्वी सिंहभूम समाचार (Latest East Singhbhum Samachar), पूर्वी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (East Singhbhum Politics News), पूर्वी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (East Singhbhum Education News), पूर्वी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (East Singhbhum Weather News) और पूर्वी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .