गालूडीह. संवेदकों की लापरवाही से हर घर जल योजना घाटशिला प्रखंड में बेकार साबित हो रही है. सरकार की योजना का लाभ लोगों को नहीं मिल पा रहा है. इससे ग्रामीणों में आक्रोश है. वे संवेदकों के साथ सरकार के अधिकारियों को कोस रहे हैं. घाटशिला की बड़ाखुर्शी पंचायत के छोटाखुर्शी गांव में शाखा जलमीनार का निर्माण कार्य अधूरा छोड़ दिया गया है, इससे लोगों के घरों तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि करीब एक साल पहले जलमीनार का निर्माण शुरू हुआ था. उसके बाद से निर्माण कार्य बंद पड़ा है. उन्होंने बताया कि जलमीनार के निर्माण स्थल पर किसी तरह का बोर्ड नहीं लगाया गया है, जबकि बिना बोर्ड लगे किसी योजना को शुरू नहीं करने का नियम है. मालूम हो कि ग्रामीणों को कुलियाना स्वर्णरेखा नदी से पाइपलाइन के जरिये फिल्टर कर पीने का पानी उपलब्ध कराने को लेकर जलमीनार का निर्माण शुरू किया गया था. ग्रामीणों को जलमीनार से पाइपलाइन से जलापूर्ति का लाभ देने का लक्ष्य था. गड्ढा कर छोड़ देने से उसमें पानी भर गया है. इसमें बरसात में मवेशियों और बच्चों के डूबने का खतरा भी बढ़ गया है.
संबंधित खबर
और खबरें