East Singhbhum News : बाहरी डॉक्टर राज्य में नहीं टिकते, झारखंड को पैदा करना होगा चिकित्सक : रामदास

बाहरी डॉक्टर राज्य में नहीं टिकते, झारखंड को पैदा करना होगा चिकित्सक : रामदास

By ATUL PATHAK | May 19, 2025 11:34 PM
feature

गालूडीह. घाटशिला प्रखंड के पायरागुड़ी-बिरहीगोड़ा स्थित जेएनआरसी, आइएनसी और कोल्हान विवि से एफिलिटेटेड सरदार पटेल ग्रुप ऑफ एजुकेशन कॉलेज में सोमवार को बीएससी नर्सिंग कोर्स का शुभारंभ किया. मुख्य अतिथि स्कूली शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने दीप प्रज्ज्वलित किया. विद्यार्थियों ने गणेश वंदना की. छात्राओं ने स्वागत नृत्य-गीत प्रस्तुत किया. इस दौरान नर्सिंग कैपिंग सेरेमनी सह लैंप लाइटिंग आयोजित हुआ. प्रिंसिपल रेखा मिश्रा ने नर्सिंग की विद्यार्थियों को कर्तव्यनिष्ठता की शपथ दिलायी. कॉलेज के डायरेक्टर उपेंद्र प्रसाद ने मंत्री को शॉल ओढ़ाकर और मोमेंटो देकर सम्मानित किया.

हर गांव में एक डॉक्टर व एक नर्स तैनात करने के पक्ष में सरकार:

घाटशिला बन रहा शिक्षा का हब

मौके पर घाटशिला अनुमंडल अस्पताल प्रभारी डॉ आरएन सोरेन, धालभूमगढ़ सीएचसी प्रभारी डॉ गोपीनाथ माहली, डॉ सपन महतो, डॉ श्रवण कुमार, प्राचार्य रेखा मिश्रा, मो मकशूद, शब्बत तब्बसूम, झामुमो नेता जगदीश भकत, कालीपद गोराई, ग्राम प्रधान बासंती प्रसाद सिंह, प्रभाकर गिरि, खुदीराम महतो, दुर्गाचरण मुर्मू, वकील हेंब्रम, बाबूलाल मुर्मू, रतन महतो, मंटू महतो, अशोक महतो आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्वी सिंहभूम न्यूज़ (East Singhbhum News) , पूर्वी सिंहभूम हिंदी समाचार (East Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पूर्वी सिंहभूम समाचार (Latest East Singhbhum Samachar), पूर्वी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (East Singhbhum Politics News), पूर्वी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (East Singhbhum Education News), पूर्वी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (East Singhbhum Weather News) और पूर्वी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version