झारखंड के 38 पारा टीचर कार्यमुक्त, 20 साल पढ़ाने के बाद ‘गुरुजी’ के सर्टिफिकेट को बता दिया अवैध
Para Teachers Relieved: झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले के 38 पारा शिक्षकों को कार्यमुक्त कर दिया गया है. 20 साल तक कार्य करने के बाद इनके इंटर के सर्टिफिकेट को सरकार ने अवैध करार दिया है. गर्मी की छुट्टी शुरू होने से पूर्व पत्र भेज कर स्कूल नहीं आने को कहा गया है. पारा शिक्षकों ने कहा कि जब उनकी बहाली हुई थी, तब उन सभी संस्थानों के सर्टिफिकेट मान्य थे. अब उसे अवैध बताया जा रहा है.
By Guru Swarup Mishra | June 15, 2025 10:36 PM
Para Teachers Relieved: जमशेदपुर, संदीप सावर्ण-पूर्वी सिंहभूम जिले के कुल 38 पारा शिक्षकों को कार्यमुक्त कर दिया गया है. उन्हें गर्मी की छुट्टी शुरू होने से पूर्व पत्र भेज कर स्कूल नहीं आने को कहा गया है. इन 38 शिक्षकों के इंटर के सर्टिफिकेट को सरकार ने वैध नहीं माना है. यही कारण है कि इन शिक्षकों पर कार्रवाई की गयी है. पूर्वी सिंहभूम जिले से जिन शिक्षकों को हटाया गया है उनमें कुल छह शिक्षक मुसाबनी प्रखंड के, एक शिक्षक गुड़ाबांदा, तीन शिक्षक बहरागोड़ा, एक शिक्षक डुमरिया, दो शिक्षक धालभूमगढ़, पांच शिक्षक घाटशिला, एक पटमदा, एक बोड़ाम, आठ शिक्षक जमशेदपुर जबकि 10 शिक्षक पोटका प्रखंड के हैं. इससे पारा शिक्षकों में रोष है.
पारा शिक्षकों में आक्रोश
पारा शिक्षकों ने कहा कि जब उनकी बहाली हुई थी, तब उन सभी संस्थानों के सर्टिफिकेट मान्य थे, लेकिन बाद में सरकार के स्तर से इन संस्थानों के सर्टिफिकेट को अवैध करार दे दिया गया. करीब 20 वर्ष तक कार्य करने के बाद अब पारा शिक्षकों के सर्टिफिकेट को अवैध बताकर हटाया गया है.
यहां पूर्वी सिंहभूम न्यूज़ (East Singhbhum News) , पूर्वी सिंहभूम हिंदी समाचार (East Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पूर्वी सिंहभूम समाचार (Latest East Singhbhum Samachar), पूर्वी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (East Singhbhum Politics News), पूर्वी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (East Singhbhum Education News), पूर्वी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (East Singhbhum Weather News) और पूर्वी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .