Parsudih Accident: यशोदा नगर में हाई टेंशन तार की चपेट में आया विसर्जन जुलूस का झंडा, 6 झुलसे, एक गंभीर

घायलों से बातचीत करते जिला परिषद सदस्य डा. पारितोष सिंह

By Nikhil Sinha | April 7, 2025 9:20 PM
an image

Jamshedpur Accident News : parsudih थाना क्षेत्र के यशोदा नगर, छोटा Govindpur में रामनवमी झंडा विसर्जन के लिए निकले शारदा राम बजरंग अखाड़ा समिति का झंडा हाई टेंशन तार की चपेट में आ गया. जिससे झंडा पकड़े 6 लोग करंट की चपेट में आकर जख्मी हो गये. जख्मी होने वालों में संजय सिंह, विजय प्रसाद, प्रदीप वर्मा, शशि प्रसाद, डे विजय कुमार और यश प्रजापति शामिल है. घटना के बाद सभी को आनन-फानन में इलाज के लिए Tata moters Hospital लाया गया. जहां गंभीर रूप से जख्मी पप्पू सिंह को बेहतर इलाज के लिए Tata Main Hospital रेफर कर दिया गया. घटना सोमवार की शाम करीब 5:45 बजे की है.घटना के संबंध में क्षेत्र के जिला परिषद सदस्य डॉक्टर परितोष सिंह ने बताया कि शारदा राम बजरंग अखाड़ा समिति अपना झंडा लेकर विसर्जन जुलूस निकाला था. इस दौरान यशोदा नगर के सुब्बा राव के घर के पास झंडा पूजन के लिए हर वर्ष की तरह विसर्जन को रोका गया. इस दौरान ऊपर से गुजर रहे High Tention तार में झंडा का एक भाग संपर्क में आ गया. जिससे पूरे बांस में करंट फैल गया और झंडा का बांस पकड़े 6 लोग झुलस कर मूर्छित हो गये.

हाई टेंशन तार के नीचे जाली लगाये प्रशासन :

जिला परिषद सदस्य परितोष सिंह ने जिला प्रशासन से एक बार फिर हाई टेंशन तार के नीचे सुरक्षा जाली लगाने की मांग की है. उन्होंने बताया कि कुछ दिन पूर्व भी उसी स्थान पर पतंग उड़ाने के दौरान हाई टेंशन तार की चपेट में आने से एक बच्चे की मौत हो गयी थी. उस दौरान भी हाई टेंशन के नीचे सुरक्षा जाली लगाने की मांग की गयी थी. लेकिन प्रशासन ने अनदेखा कर दिया. रामनवमी विसर्जन के दिन हुई घटना के बाद फिर से हाई टेंशन तार के नीचे जाली लगाने की मांग की जा रही है, ताकि भविष्य में दोबारा कोई ऐसी घटना ना हो.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्वी सिंहभूम न्यूज़ (East Singhbhum News) , पूर्वी सिंहभूम हिंदी समाचार (East Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पूर्वी सिंहभूम समाचार (Latest East Singhbhum Samachar), पूर्वी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (East Singhbhum Politics News), पूर्वी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (East Singhbhum Education News), पूर्वी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (East Singhbhum Weather News) और पूर्वी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version