Jamshedpur Accident News : parsudih थाना क्षेत्र के यशोदा नगर, छोटा Govindpur में रामनवमी झंडा विसर्जन के लिए निकले शारदा राम बजरंग अखाड़ा समिति का झंडा हाई टेंशन तार की चपेट में आ गया. जिससे झंडा पकड़े 6 लोग करंट की चपेट में आकर जख्मी हो गये. जख्मी होने वालों में संजय सिंह, विजय प्रसाद, प्रदीप वर्मा, शशि प्रसाद, डे विजय कुमार और यश प्रजापति शामिल है. घटना के बाद सभी को आनन-फानन में इलाज के लिए Tata moters Hospital लाया गया. जहां गंभीर रूप से जख्मी पप्पू सिंह को बेहतर इलाज के लिए Tata Main Hospital रेफर कर दिया गया. घटना सोमवार की शाम करीब 5:45 बजे की है.घटना के संबंध में क्षेत्र के जिला परिषद सदस्य डॉक्टर परितोष सिंह ने बताया कि शारदा राम बजरंग अखाड़ा समिति अपना झंडा लेकर विसर्जन जुलूस निकाला था. इस दौरान यशोदा नगर के सुब्बा राव के घर के पास झंडा पूजन के लिए हर वर्ष की तरह विसर्जन को रोका गया. इस दौरान ऊपर से गुजर रहे High Tention तार में झंडा का एक भाग संपर्क में आ गया. जिससे पूरे बांस में करंट फैल गया और झंडा का बांस पकड़े 6 लोग झुलस कर मूर्छित हो गये.
संबंधित खबर
और खबरें