पटमदा. कमलपुर थाना के गोपालपुर गांव में सोमवार रात पटमदा प्रखंड के उपप्रमुख श्रीदेवी मांझी के पुत्र गोबिंद मांझी (21) पर गांव के ही प्रीतीश माझी ने पुराने विवाद में चापड़ से हमला कर दिया. घटना में गोबिंद मांझी गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर गया. काफी हंगामे के बाद जैसे ही ग्रामीण एकजुट हुए प्रीतीश वहां से भाग खड़ा हुआ. चापड़ के हमले से गोबिंद के दाहिने हाथ व कंधे में चोट लगी है.
संबंधित खबर
और खबरें