East Singhbhum News : मुसाबनी में सड़क पर बैठा रैयत, बागजाता माइंस में उत्पादन व परिवहन ठप

जमीन के बदले मुआवजा व नौकरी की मांग पर अड़ा, सुबह व दोपहर की पाली में अधिकारी,कर्मचारी व ठेका मजदूर ड्यूटी नहीं जा सके, बाकड़ा के मदन टोला के रैयत बरियार टुडू बोले, अब आश्वासन पर नहीं मानेंगे

By AVINASH JHA | March 11, 2025 12:09 AM
feature

मुसाबनी. मुसाबनी के बाकड़ा मदन टोला के रैयत बरियार टुडू ने बागजाता माइंस में नौकरी की मांग पर सोमवार को अपने घर के पास सड़क पर बांस रखकर जाम कर दिया. बरियार टुडू के अनुसार, सड़क निर्माण के लिए उसकी रैयती भूमि ली गयी. अबतक नौकरी या मुआवजा नहीं दिया गया. बरियार टुडू अपने परिवार के साथ सड़क पर बैठा रहा. इसके कारण सोमवार को बागजाता माइंस में सुबह व दोपहर की पाली में अधिकारी,कर्मचारी व ठेका मजदूर ड्यूटी नहीं जा सके. माइंस में उत्पादन प्रभावित व अयस्क का परिवहन बंद रहा. हालांकि, कुछ स्थायी कर्मचारी माइंस में पानी निकासी समेत अन्य आवश्यक सेवाओं का परिचालन करते रहे.

प्रबंधन ने नो वर्क नो पे की नोटिस लगायी

बागजाता माइंस प्रबंधन ने नो वर्क, नो पे की नोटिस लगा दी है. वहीं, स्थायी मजदूरों को प्रबंधन ने दोपहर की पाली से जादूगोड़ा माइंस में ड्यूटी के लिए भेज दिया. इससे ठेका मजदूरों का रोजगार प्रभावित हो गया है.

20 वर्षों से जमीन का उपयोग कर रही कंपनी, मुआवजा व नौकरी दे

खदान के 350 ठेका मजदूरों की सुनने वाला कोई नहीं

ठेका मजदूर परेश ने कहा कि बागजाता माइंस में समय-समय पर होने वाली बंदी का सबसे बुरा असर करीब 350 ठेका मजदूरों पर पड़ता है. स्थायी कर्मचारियों को ड्यूटी के लिए जादूगोड़ा माइंस भेज दिया जाता है, जबकि ठेका मजदूरों के लिए नो वर्क नो पे की नोटिस लगा दी जाती है. ड्यूटी नहीं होने से आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है. ठेका मजदूरों की सुनने वाला कोई नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्वी सिंहभूम न्यूज़ (East Singhbhum News) , पूर्वी सिंहभूम हिंदी समाचार (East Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पूर्वी सिंहभूम समाचार (Latest East Singhbhum Samachar), पूर्वी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (East Singhbhum Politics News), पूर्वी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (East Singhbhum Education News), पूर्वी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (East Singhbhum Weather News) और पूर्वी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version