गालूडीह. गालूडीह क्षेत्र की आठ पंचायतों में भीषण गर्मी के बीच बिजली संकट से लोग त्राहिमाम कर रहे हैं. इससे बड़ी आबादी प्रभावित है. लोगों के अनुसार, जब-तब बिजली कट जाती है. कोई समय तय नहीं है. रात में बिजली कटने से लोगों की नींद पूरी नहीं हो पाती है. इसका असर दैनिक कार्यों पर पड़ता है. वहीं, सुबह में भी लगातार बिजली कटती है. इससे जलापूर्ति बाधित हो जाती है. बड़ी आबादी को पानी नहीं मिल पाता है. गालूडीह के शहरी क्षेत्र महुलिया-कालीमाटी में पाइप लाइन से जलापूर्ति होती है. बिजली कटने से जलापूर्ति रुक जाती है. बिजली आते-जाते रहने से दिन भर पंप चलाने के बावजूद कई बस्तियों तक पानी नहीं पहुंच पाता है. राजवाड़ पाड़ा के लोग पानी के लिए परेशान रहते हैं. अन्य कई बस्ती के लोग परेशान हैं.
संबंधित खबर
और खबरें