घाटशिला. घाटशिला के काशिदा स्थित विवेकानंद युवा शिक्षा संस्थान परिसर में रविवार को लिली वीमेंस केयर का शुभारंभ दाहिगोड़ा रामकृष्ण मठ के अध्यक्ष स्वामी नटराजन महाराज, वार्ड सदस्य सोमा दास, लिली फाउंडेशन के सचिव अरूप चौधरी, रत्ना मुखर्जी, सोखेन दास ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. यह पहल लिली फाउंडेशन के संस्थापक जोगेश्वरी प्रसाद सरकार के दिशा-निर्देश पर किया गया. मौके पर डॉ विमला हांसदा ने 20 गर्भवतियों की निःशुल्क स्वास्थ्य जांच की और फाउंडेशन की ओर से प्रत्येक महिला को एक माह का हॉरलिक्स, पिस्ता, किशमिश, खजूर, प्रोटीन पाउडर व आयरन सिरप का पैकेट प्रदान किया गया. स्वामी नटराजन महाराज ने फाउंडेशन की सराहना करते हुए इसे ग्रामीण महिलाओं के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया. लिली फाउंडेशन के सचिव अरूप चौधरी ने बताया कि ग्रामीण गर्भवती महिलाओं के पोषण और देखभाल के लिए हर माह के पहले और तीसरे रविवार को नियमित रूप से निःशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं पोषण सामग्री वितरण किया जायेगा. मौके पर अनूप दत्ता, सुभाशीष टाइगर, सौरव सरकार, किशोर नाथ, सुप्रिया दास, फार्मासिस्ट प्राण कृष्णा मैथी, बबलू बेसरा, निर्मल कालिंदी समेत कई लोग उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें