East Singhbhum News : बकाया एरियर का शीघ्र भुगतान करे प्रबंधन

राखा कॉपर कर्मचारियों और आश्रितों ने एचसीएल प्रबंधन को सौंपा मांगपत्र

By ATUL PATHAK | July 24, 2025 12:06 AM
an image

जादूगोड़ा. एचसीएल की राखा कॉपर परियोजना कार्यालय में बुधवार को भूतपूर्व कर्मचारियों और उनके आश्रितों ने एकजुट होकर कंपनी प्रबंधन को मांगपत्र सौंपा. मांगपत्र में उन्होंने पूर्व कर्मचारियों के आश्रितों को रोजगार में प्राथमिकता देने, बकाया एरियर का शीघ्र भुगतान करने और लंबे समय से लंबित अन्य मुद्दों के समाधान की मांग की है. इस दौरान कार्यालय के मेनगेट के बाहर सैकड़ों की संख्या में लोगों ने एकत्रित होकर नारेबाजी करते हुए आंदोलन को और तेज करने की चेतावनी दी. सैकड़ों लोगों ने कहा कि यदि उनकी मांगों पर जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो आंदोलन करेंगे. पूर्व कर्मचारी और उनके परिजन पिछले कई वर्षों से रोजगार व बकाया भुगतान की समस्याओं से जूझ रहे हैं. उन्होंने प्रबंधन से संवेदनशीलता दिखाते हुए जल्द समाधान की अपील की है. प्रतिनिधिमंडल ने एचसीएल के एचआर हेड कमलेश कुमार और साकेत कुमार को मांगपत्र सौंपा. इस प्रतिनिधिमंडल में समिति के अध्यक्ष विश्वनाथ महतो, स्वासपुर के प्रधान अरविंद भगत, महासचिव मनोज प्रताप सिंह, उपाध्यक्ष लिटा राम मुर्मू सहित अन्य शामिल थे.

ये हैं मागें :

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्वी सिंहभूम न्यूज़ (East Singhbhum News) , पूर्वी सिंहभूम हिंदी समाचार (East Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पूर्वी सिंहभूम समाचार (Latest East Singhbhum Samachar), पूर्वी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (East Singhbhum Politics News), पूर्वी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (East Singhbhum Education News), पूर्वी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (East Singhbhum Weather News) और पूर्वी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version