धालभूमगढ़. धालभूमगढ़ हवाई पट्टी में शनिवार को देवशोल के ग्राम प्रधान दाखिन हांसदा की अध्यक्षता में एक बैठक हुई. इसमें मुख्य अतिथि पद्मश्री जमुना टुडू उपस्थित रहीं. बैठक में निर्णय हुआ कि 5 जून से 5 जुलाई तक विश्व पर्यावरण दिवस मनायेंगे. इस दौरान सभी गांव व टोला मोहल्ला में ‘एक पेड़ मां के नाम’ कार्यक्रम के तहत पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश देंगे. इसके तहत धालभूमगढ़ हवाई पट्टी पर 13 जून को पर्यावरण दिवस मनाने का निर्णय लिया गया. उसी दिन सभी ग्रामीणों के साथ पौधा लगायेंगे और पर्यावरण बचाने का संकल्प लेंगे. उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप बुरुडीह ग्राम प्रधान धनुराम सोरेन, घसीडीह के ग्राम प्रधान सनातन हांसदा, रूवाशोल के ग्रामप्रधान लखन हेंब्रम, कानीमहली ग्राम प्रधान जानू मुर्मू और दलकी ग्रामप्रधान श्रीमात मुर्मू उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें