धालभूमगढ़. धालभूमगढ़ प्रखंड संसाधन केंद्र की ओर से अग्रसेन भवन में स्कूल रुआर कार्यक्रम के तहत सभा हुई. इसमें विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाएं, सीआरपी, बीआरपी व पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित थे. सभा का उद्घाटन बीडीओ बबली कुमारी, सीओ समीर कच्छप, विधायक प्रतिनिधि सह 20 सूत्री अध्यक्ष अर्जुन चंद्र हांसदा ने दीप जलाकर किया. मौके पर बीइओ अनीता सिन्हा ने कहा कि ड्रॉप आउट बच्चों को विद्यालय में वापस लाना है. इसमें जनप्रतिनिधि व अभिभावकों से सहयोग की अपेक्षा है. अर्जुन हांसदा ने कहा कि शिक्षक व अभिभावकों में जागरूकता से सफलता मिलेगी. शिक्षक व जनप्रतिनिधि मिलकर प्रयास करें, ताकि ड्रॉप आउट शून्य हो सके. अवकाश प्राप्त शिक्षक प्रताप अधिकारी ने अपने अनुभव साझा किये.
संबंधित खबर
और खबरें