PM Modi in Jharkhand: घाटशिला में प्रधानमंत्री मोदी की जनसभा, उमड़ा सैलाब

PM Modi in Jharkhand: पीएम मोदी को सुनने के लिए झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले के घाटशिला में आयोजित जनसभा में भारी भीड़ उमड़ी. आप भी देखें तस्वीरें.

By Mithilesh Jha | May 19, 2024 11:30 AM
an image

PM Modi in Jharkhand: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थोड़ी ही देर में झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित घाटशिला के मऊभंडार पहुंचेंगे. यहां पीएम मोदी जमशेदपुर लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार विद्युत वरण महतो के समर्थन में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. उनको सुनने के लिए लोगों का सैलाब उमड़ पड़ा है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं के साथ-साथ सुदेश महतो की पार्टी आजसू के कार्यकर्ता और समर्थक भी पहुंचे थे. भाजपा समर्थक ने शरीर पर कमल के फूल की पेटिंग करवाई थी, तो आजसू समर्थक ने शरीर पर केला बनवाया था.

जमशेदपुर लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद विद्युत वरण महतो के समर्थन में आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा में झारखंड भाजपा के नेताओं के साथ-साथ आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो भी शामिल हुए.

घाटशिला में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुनने के लिए भारी संख्या में लोग पहुंचे थे. भीषण गर्मी भी उनके उत्साह को कम नहीं कर पाई. कुछ लोग गर्मी से बचने के लिए छाता लेकर आए थे.

भाजपा के स्थानीय नेता अपने समर्थकों के साथ घाटशिला के मऊभंडार ताम्र प्रतिभा मंच मैदान में पहुंचे थे. पीएम मोदी के आने के पहले झारखंड के नेताओं ने भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों को संबोधित किया.

झारखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने मोदी विरोधी महागठबंधन I.N.D.I.A. पर निशाना साधा. उन्होंने झारखंड की महागठबंधन सरकार को दलित विरोधी करार दिया. कहा कि उसके मंत्रिमंडल में एक भी दलित मंत्री नहीं है.

अमर बाउरी ने जमशेदपुर लोकसभा सीट पर भाजपा के खिलाफ चुनाव लड़ रहे I.N.D.I.A. के प्रत्याशी पर भी गंभीर आरोप लगाए. कहा कि जमशदेपुर में इंडी अलायंस का उम्मीदवार टेंडर मैनेज करने वाले और कमीशनखोरों के सरगना हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने से पहले जनसभा को केंद्रीय जनजातीय मामलों के साथ-साथ कृषि मंत्रालय का प्रभार देख रहे खूंटी लोकसभा सीट के उम्मीदवार अर्जुन मुंडा ने भी संबोधित किया. उन्होंने लोगों को बताया कि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार बनने के बाद आदिवासियों के हित में कितने काम हुए.

जमशेदपुर लोकसभा सीट के उम्मीदवार विद्युत वरण महतो ने कहा कि उन्होंने हमेशा अपने क्षेत्र की आवाज संसद में उठाई है. 32 बार. झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता कान खोलकर सुन लें. संसद में मैंने एनएच का मुद्दा भी उठाया. सुदेश महतो ने कहा कि एनडीए की सरकार जो कहती है, सो करती है. गरीबों के हित की बात एनडीए की सरकार ही करती है.

इसे भी पढ़ें

पीएम मोदी के आने से पहले झारखंड में एंटी नक्सल ऑपरेशन, घाटशिला में ऐसी होगी सुरक्षा व्यवस्था

PM Modi in Jharkhand: घाटशिला में पीएम मोदी की सभा कल, एसपीजी ने संभाली सुरक्षा, 7 आइपीएस, 2500 जवान रहेंगे तैनात

PM Modi In Jharkhand: पीएम मोदी ने कांग्रेस पर बोला हमला, कहा- पाकिस्तान को लव लेटर भेजती थी पिछली सरकार

पीएम मोदी आज झारखंड में, सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम, 19 IPS समेत इतने अफसर तैनात

रांची में नरेंद्र मोदी पर बरसे कांग्रेस नेता जयराम रमेश, बोले- झूठ की महामारी फैला रहे आउटगोइंग प्रधानमंत्री

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्वी सिंहभूम न्यूज़ (East Singhbhum News) , पूर्वी सिंहभूम हिंदी समाचार (East Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पूर्वी सिंहभूम समाचार (Latest East Singhbhum Samachar), पूर्वी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (East Singhbhum Politics News), पूर्वी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (East Singhbhum Education News), पूर्वी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (East Singhbhum Weather News) और पूर्वी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version