east singhbhum news: पुलिस ने कब्र खोदकर महिला का शव निकाला, पति पर हत्या की आशंका

पटमदा. शराब पीने को लेकर हुए विवाद के बाद पत्नी की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, पुलिस कर रही जांच

By MANJEET KUMAR PANDEY | April 7, 2025 11:48 PM
an image

पटमदा.बोड़ाम थाना क्षेत्र के पगदा सबर टोला गांव में रविवार दोपहर को पति-पत्नी के बीच शराब पीने को लेकर हुए विवाद के बाद पत्नी मिथिला सबर (35) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी. दावा किया जा रहा है कि महिला ने कीटनाशक पी लिया, जबकि मायके पक्ष ने हत्या की आशंका जतायी है. मायके पक्ष का आरोप है कि पति ने हत्या कर बिना पुलिस को सूचना दिये गांव वालों की मदद से शव को दफना दिया. मामले की जानकारी मिलने के बाद सोमवार को पुलिस ने मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में कब्र खुदवाकर शव बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

वीडियोग्राफी के बीच निकाला गया शव

सोमवार को बोड़ाम पुलिस, मजिस्ट्रेट बीडीओ कीकू महतो और सीओ रंजीत रंजन की मौजूदगी में शव को कब्र से निकाला गया. पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी करायी गयी. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, जहां मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पोस्टमार्टम हुआ. घटना के वक्त घर पर मृतका की छोटी बहन शिवानी सबर भी मौजूद थी. मृतक के 7 साल के बेटे बुद्धेश्वर सबर व 5 साल के बेटे सूरज सबर से भी पुलिस ने पूछताछ कर रही है.

मायके वालों ने रविवार शाम को दी थाना को सूचना

पति ने कहा : शराब नहीं मिलने पर मिथिला ने की आत्महत्या

ग्राम प्रधान हिकीम महतो ने बताया कि रविवार दोपहर मिथिला और चूना सबर (पति) के बीच शराब को लेकर झगड़ा हुआ था. पत्नी को शराब नहीं मिली, जिससे मिथिला ने कीटनाशक पी लिया. कुछ देर में उसकी मौत हो गयी. उन्होंने शव को दफनाने से मना किया था, लेकिन पति ने रात में गांव वालों के साथ मिलकर दफना दिया. वहीं, पति चूना सबर ने पुलिस को बताया कि पत्नी शराब की लत के कारण परेशान थी और शराब नहीं मिलने पर उसने खुद आत्महत्या की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्वी सिंहभूम न्यूज़ (East Singhbhum News) , पूर्वी सिंहभूम हिंदी समाचार (East Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पूर्वी सिंहभूम समाचार (Latest East Singhbhum Samachar), पूर्वी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (East Singhbhum Politics News), पूर्वी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (East Singhbhum Education News), पूर्वी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (East Singhbhum Weather News) और पूर्वी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version