East Singbhum News शालीन भाषा ही सशक्त व्यक्तित्व की पहचान : स्वामी हृदयानंद

गालूडीह. माता वैष्णो देवी धाम के स्थापना दिवस पर श्रीमद् देवी भागवत कथा के दूसरे दिन उमड़ी भीड़

By ANUJ KUMAR | April 15, 2025 12:14 AM
an image

गालूडीह. गालूडीह के उलदा स्थित माता वैष्णो देवी धाम के तृतीय स्थापना दिवस पर नौ दिवसीय श्रीमद् देवी भागवत कथा के दूसरे दिन सोमवार को कथावाचक स्वामी हृदयानंद गिरि महाराज ने प्रवचन देते हुए कहा कि हम किसी भी बात को बोलते समय दो में से एक कार्य जरूर करते हैं. हम मधुर बोल कर किसी को दिल में बसा लेते हैं या फिर कटु बोलकर किसी के दिल से उतर जाते हैं. कटु बोलने वाले अपने घर वालों की नजर से भी उतर जाते हैं. उन्होंने कहा कि शरीर पर लगा घाव ठीक हो सकता है, लेकिन जुबान से लगे घाव को हकीम या डॉक्टर ठीक नहीं कर सकता. दुनिया में जुबान ही एक ऐसी चीज हैं जहां अमृत व जहर एक साथ रहते हैं. अच्छे ढंग से बोलोगे तो अमृत बरसायेगी. गलत तरीके से बोलोगे तो जहर उगलेगी. जुबान को सुंदर बनाने की पहल करें. आंखों का काजल, होठों की लाली, सुबह से शाम होने तक फीकी पड़ जायेगी, लेकिन जुबान की मधुरता जीवन भर सुंदर बनाये रखेगी. वाणी की शालीनता ही आपके व्यक्तित्व की पहचान कराती है. यदि जुबान के पक्के नहीं हो तो हर जगह असफलता मिलेगी. अच्छा बोलना उन्नति की निशानी है. बुरा बोलोगे तो पतन निश्चित है.

हनुमान जी की परीक्षा लेने आयी थी सुरसा राक्षसी

कथावाचक स्वामी हृदयानंद गिरि महाराज ने कहा कि हनुमानजी जब सीता की खोज में समुद्र पार कर रहे थे, तब उन्हें कई समस्याओं का सामना करना पड़ा. सुरसा नाम की राक्षसी ने हनुमानजी को समुद्र पार करने से रोकना चाहा था. लेकिन वे इन परेशानियों से रुके नहीं. सुरसा हनुमान को खाना चाहती थी. उस समय हनुमानजी ने अपनी चतुराई से पहले अपने शरीर का आकार बढ़ाया और अचानक छोटा रूप कर लिया. छोटा रूप करने के बाद हनुमानजी सुरसा के मुंह में प्रवेश करके वापस बाहर आ गये. हनुमानजी की इस चतुराई से सुरसा प्रसन्न हो गयी और रास्ता छोड़ दिया. स्वामी जी ने कहा कि हमें भी कदम-कदम पर कई बार ऐसी ही बाधाओं का सामना करना पड़ता है. ऐसी बाधाओं से डरे नहीं. बिना समय गंवाएं आगे बढ़ते रहना चाहिए. अपने लक्ष्य की ओर बढ़ते रहने की कला हम हनुमानजी से सीख सकते हैं. कथा के अंत में महाआरती के बाद श्रद्धालुओं के बीच महाभोग का वितरण किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्वी सिंहभूम न्यूज़ (East Singhbhum News) , पूर्वी सिंहभूम हिंदी समाचार (East Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पूर्वी सिंहभूम समाचार (Latest East Singhbhum Samachar), पूर्वी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (East Singhbhum Politics News), पूर्वी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (East Singhbhum Education News), पूर्वी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (East Singhbhum Weather News) और पूर्वी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version