घाटशिला. घाटशिला के काड़ाडूबा गांव में शनिवार को गौरीकुंज उन्नयन समिति की ओर से बांग्ला भाषा की रक्षा के लिए अपूर पाठशाला का उद्घाटन किया गया. इसमें अध्यक्ष तापस चटर्जी व अन्य ने सहयोग किया. पाठशाला का उद्घाटन मां सरस्वती की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर किया गया. मौके पर बांग्ला भाषी छात्र-छात्राओं के बीच समिति ने किताब, कॉपी और पेंसिल का वितरण किया. तापस चटर्जी में बताया कि मातृभाषा बांग्ला के अस्तित्व की रक्षा करें. हर व्यक्ति को अपनी मातृभाषा की रक्षा करने का अधिकार है. सरकार ने षड्यंत्र के तहत विद्यालयों में बांग्ला भाषा को बंद करने की साजिश रची है. गौरीकुंज उन्नयन समिति में इस तरह कू पाठशाला खोलकर बच्चों को प्रारंभिक शिक्षा प्रत्येक रविवार को नि:शुल्क देने का बीड़ा उठाया है. मौके पर घाटशिला महाविद्यालय के बांग्ला विभाग के संदीप चंद्रा, शिल्पी सरकार साधु, करण पाल, साधना पाल, नरेश महाकुड़, चंद्र मोहन मान्ना, सतीश चंद्र पाल, महेंद्र मंडल, कमला कांत सीट सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें