मुसाबनी. एचसीएल की सुरदा माइंस का संचालन करने वाली ठेका कंपनी आरके अर्थ प्राइवेट लिमिटेड ने सुरदा माइंस के फोर सॉफ्ट जाने वाली सड़क को जाम कर कार्य को प्रभावित करने के आरोप में दो श्रमिकों के विरुद्ध की कार्रवाई की. जिसके विरोध में गुरुवार सुबह की पाली में सुरदा माइंस के सॉफ्ट थ्री के मजदूरों ने रोष प्रकट किया और बर्खास्त किये कर्मचारियों को वापस काम पर लेने की मांग की. इसे लेकर सुबह की पाली में सुरदा थ्री सॉफ्ट में ड्यूटी के लिए पहुंचे मजदूरों ने कार्य का बहिष्कार कर दिया. इसके बाद वार्ता में प्रबंधन ने मजदूरों व ग्राम सभा की मांग पर दोनों मजदूरों पर की गयी बर्खास्तगी की कार्रवाई को वापस लेने की घोषणा की और दोनों मजदूरों को पूर्व की भांति ड्यूटी पर जाने को कहा. वहीं, वार्ता में सहमति बनने के बाद सुरदा माइंस की मजदूर शांत हुए और करीब 10 बजे विलंब से सुबह की पाली में ड्यूटी पर गये. ग्राम सभा व मजदूर नेताओं ने मामले के समाधान के लिए थाना प्रभारी अनुज सिंह के प्रयासों की सराहना की है.
संबंधित खबर
और खबरें