East Singhbhum News : जलावन ले जाने से रोका, तो तालाब के पानी पर लगा दी पाबंदी

तिलबानी-ढेंगाम में जंगल की लकड़ी से शुरू हुआ विवाद पानी तक पहुंचा

By ANUJ KUMAR | May 18, 2025 11:47 PM
an image

चाकुलिया. चाकुलिया प्रखंड की बीरदोह पंचायत के दो पड़ोसी गांव तिलबनी और ढेंगाम के बीच तनाव का माहौल उत्पन्न हो गया है. विवाद की शुरुआत जंगल की लकड़ी को लेकर हुई, जो अब तालाब के पानी पर आकर ठहर गयी है.मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को तिलबनी की महिलाएं जलावन के लिए लकड़ी लेने ढेंगाम के पास जंगल में गईं. वे झाड़ियां और सूखे पेड़ की टहनियां काटकर घर ले जा रही थीं, लेकिन ढेंगाम की महिलाओं ने इसका विरोध किया. इसके बाद वनरक्षक को सूचना देकर बुलाया गया और तिलबनी की महिलाओं को रोका गया, साथ ही जलावन के लिए ले जायी जा रही लकड़ी जब्त कर ली गयी . तिलबनी की महिलाएं इस घटना से अपमानित महसूस करने लगीं और बदला लेने का निर्णय लेकर गांव के बड़े तालाब में ढेंगाम के लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी. शनिवार सुबह से तिलबनी गांव के सैकड़ों पुरुष और महिलाएं तालाब के किनारे पहरेदारी कर रही हैं. उन्होंने ढेंगाम के लोगों को तालाब में नहाने और पानी इस्तेमाल करने से रोक दिया है. इस स्थिति ने दोनों गांवों के बीच तनातनी बढ़ा दी है. अब ढेंगाम के लोग शिकायत लेकर पंचायत मुखिया के समक्ष पहुंचे हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्वी सिंहभूम न्यूज़ (East Singhbhum News) , पूर्वी सिंहभूम हिंदी समाचार (East Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पूर्वी सिंहभूम समाचार (Latest East Singhbhum Samachar), पूर्वी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (East Singhbhum Politics News), पूर्वी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (East Singhbhum Education News), पूर्वी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (East Singhbhum Weather News) और पूर्वी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version