घाटशिला. बिहार रेजिमेंट से सेवानिवृत्त हवलदार प्रीतम कुदादा (47) का निधन कोलकाता के एक अस्पताल में हो गया. इस खबर से घाटशिला के चेंगजोड़ा और बेनशोल की फौजी बस्ती समेत क्षेत्र में शोक की लहर है. बीते 15 दिनों में दो पूर्व सैनिकों की मौत हो चुकी है. हवलदार प्रीतम कुदादा का पैतृक गांव चेंगजोड़ा है. उनके पिता नायक ए कुदादा भी भारतीय सेना से सेवानिवृत्त हैं. प्रीतम कुदादा के पार्थिव शरीर को कोलकाता से सड़क मार्ग से लाया गया. पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम श्रद्धांजलि दी गयी. अंतिम विदाई समारोह में पूर्व सैनिक सेवा परिषद के सदस्य व ग्रामीण मौजूद रहे.
संबंधित खबर
और खबरें